स्वरा भास्कर का सोशल मीडिया पर संजय लीला भंसाली को ओपन लेटर लिखना, उनके लिए इतना भारी पड़ेगा ये शायद स्वरा ने सोचा नहीं होगा. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को स्वरा का ये लेटर और इसमें लिखी बातें बिलकुल पसंद नहीं आई हैं. शाहिद कपूर ने भी स्वरा के इस लेटर को बेतुका कहा है. अब शाहिद के अलावा और भी कई बॉलीवुड सेलेब स्वरा की इस लेटर पर जमकर खिंचाई कर रहे हैं.
इस मामले में सबसे आगे हैं विवेक अग्निहोत्री. उन्होंने बस्तर के नक्सलवादी इलाकों में रहने वाली महिलाओं का हवाला देते हुए ट्वीट किया है- स्वरा असल में आपको वहाँ जाना चाहिए ये समझने के लिए कि वाक़ई वहां महिलाएं किस पीड़ा से गुज़र रही हैं.
इस ट्वीट पर स्वरा ने भी उन्हें जवाब दिया है. स्वरा ने भी ग़ुस्से में पलटवार करते हुए पूछा है कि आपके इस ट्वीट का मतलब क्या है. क्या मुझे भी वहां जाकर अपना रेप कराना चाहिए ?
अब देखना होगा कि ट्विटर वार में बॉलीवुड के निशाने पर आईं स्वरा भास्कर इस मामले में अभी और कितने दिन तक सोशल मीडिया पर ट्रोल होती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 31, 2018, 13:37 IST