स्वरा भास्कर (फाइल फोटो)
रिलीज के दो दिन में 'वीरे दी वेडिंग' 22 करोड़ कमा चुकी है. पहले वीकेंड में इसकी कुल कमाई 35 करोड़ के करीब रहने की संभावना जताई जा रही है. लेकिन सिर्फ कमाई की वजह से ही नहीं, ये फिल्म स्वरा भास्कर के एक सीन की वजह से भी चर्चा में है. फिल्म में स्वरा भास्कर का एक सीन है, जिसमें वह मास्टरबेट करती नजर आ रही हैं. इस सीन को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
एक यूजर ने लिखा है कि वह ये फिल्म अपनी दादी के साथ देखने गया था और स्वरा के इस सीन की वजह से उसे शर्मिंदा होना पड़ा. दरअसल इस तरह के कई ट्वीट किए गए हैं कि दादी के साथ फिल्म देखने जाने पर हमें शर्मिंदा होना पड़ा और दादी ने कहा - मैं भारतीय हूं और वीरे दी वेडिंग पर शर्मिंदा हूं. इसे लेकर स्वरा भास्कर के फैंस ने उनके सपोर्ट में भी लिखा है. उन्होंने सवाल उठाया है कि सब लोग अपनी दादी के साथ फिल्म देखने क्यों जा रहे हैं? इस सब पर खुद स्वरा ने भी ट्रोलर्स को जवाब दिया है.
स्वरा ने लिखा है- ऐसा लगता है कि IT सेल ने टिकटें स्पॉन्सर कर दी हैं, या फिर ट्वीट्स को तो पक्का. इसके अलावा स्वरा ने ये भी ट्वीट किया है कि - मैं उम्मीद करती हूं कि पेड ट्रोल्स कम से कम अपने वाक्यों को तो बदल लेंगे, या कम से कम शब्दों की मात्राएं जांच कर ट्वीट करेंगे.
For some weird reasons, people who cant spell “Masturbation” are going to watch #VeereDiWedding with their Grandmothers and want answers from @ReallySwara pic.twitter.com/CAB1ab5b4O
— Joy (@Joydas) June 2, 2018
Looks like a certain IT cell sponsored the tickets- or definitely the tweets !!!! ♀️♀️♀️ https://t.co/KIUqMoOLRG
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 2, 2018
.
Tags: Swara Bhaskar, Veere Di Wedding
आपके बाल भी हो रहे हैं समय से पहले सफेद, 6 नेचुरल तरीकों का करें इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में मिलेगी राहत
90s की सुपरहिट एक्ट्रेस थीं आयशा जुल्का, लेकिन कर बैठीं 1 बड़ी गलती... और फिर अच्छा खासा करियर हो गया तबाह
जब लोगों ने की सारा अली खान की जमकर खिंचाई, इन 5 फिल्मों में नहीं रास आई एक्टिंग, बोले- ओवरएक्टिंग की दुकान...