होम /न्यूज /मनोरंजन /'जहां चार यार' की स्क्रिप्ट पढ़ते ही स्वरा भास्कर फिल्म करने के लिए तुरंत हो गई थीं तैयार

'जहां चार यार' की स्क्रिप्ट पढ़ते ही स्वरा भास्कर फिल्म करने के लिए तुरंत हो गई थीं तैयार

Jahan Chaar Yaar: यह फिल्म इसी साल 16 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Jahan Chaar Yaar: यह फिल्म इसी साल 16 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Jahan Chaar Yaar: शिखा तलसानिया इस फिल्म को लेकर कहा, ‘फिल्म 'जहां चार यार' में मैं नेहा नामक युवती का किरदार निभा रही ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

Jahan Chaar Yaar: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker), शिखा तलसानिया और पूजा चोपड़ा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जहां चार यार (jahan chaar yaar)’ का दिल्ली में प्रमोशन किया. होटल रॉयल प्लाजा में आयोजित प्रचार कार्यक्रम में फिल्म के डायरेक्टर कमल पांडे और प्रोड्यूसर विनोद बच्चन भी मौजूद थे.

यह फिल्म 16 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. मीडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस शिखा ने कहा, ‘फिल्म ?जहां चार यार? में मैं नेहा नामक युवती का किरदार निभा रही हूं, जो एक अलग तरह की इंसान है.’

Swara Bhaskar, Jahan Chaar Yaar, जहां चार , स्वरा भास्कर
दिल्ली में प्रमोशन के दौरान फिल्म ?जहां चार यार? की टीम.

उन्होंने आगे कहा, ‘इस फिल्म के जरिए मुझे पहली बार एक शहरी हाउसवाइफ का किरदार निभाने का मौका मिला है. मुझे नेहा का किरदार निभाने में बहुत मजा आया.’

वहीं, स्वरा भास्कर ने साझा किया, ‘जब मैंने ?जहां चार यार? की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि यह एक पुरुष लेखक द्वारा लिखी गई है, क्योंकि जिस तरह से स्क्रिप्ट लिखी गई है, वह एक विवाहित महिला के जीवन और उसकी दुष्वारियों के साथ जीवन से जुड़ी तमाम चीजों के बारे में बहुत सुंदर तरीके से उल्लेख किया गया है. छोटे विवरणों को इतनी शालीनता से चित्रित किया गया है कि मुझे फिल्म के लिए ‘हां’ कहने में जरा भी देर नहीं लगी.’

Tags: Swara Bhaskar

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें