तापसी पन्नू ने युवा एक्टर को दी सलाह- किरदार की लंबाई नहीं, काम मायने रखता है

एक्ट्रेस तापसी पन्नू.
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने युवा अभिनेताओं को किरदार की लंबाई पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी है. 'बेबी' के 6 साल होने पर पन्नू ने कहा कि, फिल्म में किरदार की लंबाई से फर्क नहीं पड़ता है, बल्कि आप उस किरदार को कैसे निभाते हैं, आपका काम कैसा है, यह मायने रखता है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 23, 2021, 9:25 PM IST
मुंबई. एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने शनिवार को युवा और आकांक्षी अभिनेताओं को किसी फिल्म में उनके किरदार की लंबाई पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी. एक्ट्रेस ने अपनी जासूसी थ्रिलर फिल्म 'बेबी' के 6 साल पूरे होने के मौके पर कहा कि, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि फिल्म में आपके किरदार की लंबाई कितनी बड़ी है, बल्कि आप उस किरदार को कैसे निभाते हैं, आपका काम कैसा है, यह मायने रखता है.
हिंदी सिनेमा में प्रवेश करने से पहले, 33 वर्षीय एक्ट्रेस ने तेलुगु और तमिल फिल्मों में अभिनय किया. उन्होंने डेविड धवन की फिल्म 'चश्मे बद्दूर (Chashme Baddoor)' से बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन नीरज पांडे की फिल्म 'बेबी' में शबाना खान नामक किरदार में उनकी 7 मिनट की भूमिका ने उनके करियर को एक टर्निंग प्वाइंट दिया.
पन्नू ने कहा कि एक कलाकार के लिए यह अहम है कि उन्हें स्क्रीन पर जितना समय मिलता है, उसमें वह ज़्यादा से ज़्यादा प्रभाव छोड़े. उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा, ‘प्रिय अभिनेताओं, पर्दे पर आपका रोल कितने मिनट का है, यह मायने नहीं रखता, उन मिनटों में आप क्या करते हैं, क्या प्रभाव छोड़ते हैं... यह मायने रखता है: सात मिनट जिसने मेरे करियर की दिशा बदल दी. आपकी अपनी, नाम शबाना.’
गौरतलब है कि 'बेबी' में अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म एक भारतीय खुफिया टीम द्वारा चलाए गए एक गुप्त मिशन पर केंद्रित थी. फिल्म में राणा दग्गुबाती, अनुपम खेर, के के मेनन, डैनी डेंजोंगप्पा ने भी अहम किरदार निभाए हैं. पन्नू ने फिल्म में एक खुफिया एजेंट की भूमिका निभाई है. पन्नू ने बाद में इसी सीरीज की फिल्म ‘नाम शबाना’ में काम किया, जिसमें वह मुख्य भूमिका में थी. फिल्म में मनोज बाजपेयी भी थे.
दोनों फिल्मों की सफलता के बाद, पन्नू ने 'पिंक', 'बदला', 'सांड की आंख', और 'थप्पड़' जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से फिल्म उद्योग में अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है. उनकी पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए, अक्षय कुमार ने कहा कि उन्हें उन पर गर्व है. दोनों ने ‘मिशन मंगल’ में भी साथ काम किया था.
हिंदी सिनेमा में प्रवेश करने से पहले, 33 वर्षीय एक्ट्रेस ने तेलुगु और तमिल फिल्मों में अभिनय किया. उन्होंने डेविड धवन की फिल्म 'चश्मे बद्दूर (Chashme Baddoor)' से बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन नीरज पांडे की फिल्म 'बेबी' में शबाना खान नामक किरदार में उनकी 7 मिनट की भूमिका ने उनके करियर को एक टर्निंग प्वाइंट दिया.
पन्नू ने कहा कि एक कलाकार के लिए यह अहम है कि उन्हें स्क्रीन पर जितना समय मिलता है, उसमें वह ज़्यादा से ज़्यादा प्रभाव छोड़े. उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा, ‘प्रिय अभिनेताओं, पर्दे पर आपका रोल कितने मिनट का है, यह मायने नहीं रखता, उन मिनटों में आप क्या करते हैं, क्या प्रभाव छोड़ते हैं... यह मायने रखता है: सात मिनट जिसने मेरे करियर की दिशा बदल दी. आपकी अपनी, नाम शबाना.’
Dear actors,Number of minutes don’t matter, the impact u leave with what u do in those minutes ...... matters :)7 minutes that changed the direction of tide for me FOR GOOD.Yours truly ,Naam Shabana 😉@neerajpofficial 🙏🏼@ShitalBhatiaFFW @akshaykumar pic.twitter.com/H6A2ZhFLBO
— taapsee pannu (@taapsee) January 23, 2021
गौरतलब है कि 'बेबी' में अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म एक भारतीय खुफिया टीम द्वारा चलाए गए एक गुप्त मिशन पर केंद्रित थी. फिल्म में राणा दग्गुबाती, अनुपम खेर, के के मेनन, डैनी डेंजोंगप्पा ने भी अहम किरदार निभाए हैं. पन्नू ने फिल्म में एक खुफिया एजेंट की भूमिका निभाई है. पन्नू ने बाद में इसी सीरीज की फिल्म ‘नाम शबाना’ में काम किया, जिसमें वह मुख्य भूमिका में थी. फिल्म में मनोज बाजपेयी भी थे.
दोनों फिल्मों की सफलता के बाद, पन्नू ने 'पिंक', 'बदला', 'सांड की आंख', और 'थप्पड़' जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से फिल्म उद्योग में अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है. उनकी पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए, अक्षय कुमार ने कहा कि उन्हें उन पर गर्व है. दोनों ने ‘मिशन मंगल’ में भी साथ काम किया था.