तापसी पन्नू ने शेयर की नई फिल्म की PHOTO, साथ में दिखे प्रियांशु पैन्यूली

(फोटो: तापसी पन्नू के इंस्टाग्राम से)
Rashmi Rocket फिल्म के एक सीन में तापसी लाल साड़ी में नजर आ रही हैं और जबकि प्रियांशु सूट पहने दिख रहे हैं. इसी सीन की एक फोटो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- "पता नहीं इस तस्वीर और रिश्ते को किसने बचा लिया? ये अच्छा मजाक है. गगन ठाकुर का शुक्रिया वरना प्रियांशु तो बस मिस ही कर चुका था."
- News18Hindi
- Last Updated: January 22, 2021, 4:46 PM IST
एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों फिल्म 'रश्मि रॉकेट' (Rashmi Rocket) की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली तापसी अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अपनी फिल्म रश्मि रॉकेट की एक फोटो तापसी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वो एक्टर प्रियांशु पैन्यूली के साथ ठहाके लगाती हुई दिख रही हैं हैं. तापसी इन दिनों फिल्म की टीम के साथ गुजरात के भुज में शूटिंग कर रही हैं.

फिल्म के एक सीन में तापसी लाल साड़ी में नजर आ रही हैं और जबकि प्रियांशु सूट पहने दिख रहे हैं. इसी सीन की एक फोटो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- "पता नहीं इस तस्वीर और रिश्ते को किसने बचा लिया? ये अच्छा मजाक है. गगन ठाकुर का शुक्रिया वरना प्रियांशु तो बस मिस ही कर चुका था."
बता दें कि तापसी की फिल्म रश्मि रॉकेट एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसमें वो एक एथलीट की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में उनके साथ एक्टर अभिषेक बनर्जी भी नजर आएंगे. तापसी के पास 'शबाश मिट्ठू' नाम की एक और फिल्म है जिसे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज की बायोपिक बताया जा रहा है. इस फिल्म में तापसी, मिताली राज के किरदार में नजर आएंगी. इसके अलावा तापसी पन्नू 'हसीन दिलरुबा' और आकाश भाटिया की 'लूप लपेटा' में दिखेंगी.

(फोटो: तापसी पन्नू के इंस्टाग्राम से)
फिल्म के एक सीन में तापसी लाल साड़ी में नजर आ रही हैं और जबकि प्रियांशु सूट पहने दिख रहे हैं. इसी सीन की एक फोटो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- "पता नहीं इस तस्वीर और रिश्ते को किसने बचा लिया? ये अच्छा मजाक है. गगन ठाकुर का शुक्रिया वरना प्रियांशु तो बस मिस ही कर चुका था."
