तब्बू फिल्मों के मामले में दिल से फैसला लेती हैं. (फोटो साभार: tabutiful/Instagram)
नई दिल्ली: तब्बू (Tabu) ने ‘माचिस’ ‘बॉर्डर’, ‘विरासत’ ‘चांदनी बार’, ‘चीनी कम’ (Cheeni Kum), ‘मकबूल’ जैसी फिल्मों में काम किया तो ‘भूल भुलैया 2’ में भी नजर आईं. इतना ही नहीं कई फिल्में पाइप लाइन में हैं. करीब 4 दशकों से बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने वाली तब्बू कभी भी सुर्खियों में नहीं रहतीं. चुपचाप फिल्में करती हैं और पर्दे पर कमाल दिखा जाती हैं. तब्बू 52 साल की होने वाली हैं लेकिन फिल्म और फिल्मों को लेकर उनका नजरिया बिल्कुल साफ है. कम लोग ही जानते होंगे कि तब्बू को ये नाम देव आनंद (Dev Anand) ने दिया है.
तब्बसुम हाशमी नामक 15 साल की लड़की ने 1985 में फिल्म ‘हम नौजवान’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. पहली ही फिल्म में तबस्सुम के अभिनय को देख बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर देव आनंद ने समझ लिया था कि ये लड़की एक दिन कमाल की एक्ट्रेस बनेगी. उन्होंने इसी फिल्म के बाद तब्बसुम का नाम तब्बू रख दिया था.
‘विजय पथ’ ने तब्बू को बनाया पॉपुलर
तब्बू ने ‘कुली नंबर 1’, ‘रुप की रानी चोरों का राजा’, ‘प्रेम’ जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन अजय देवगन के साथ ‘विजय पथ’ ने उन्हें पॉपुलर बनाया. तब्बू ने अपने फिल्मी करियर में कई सफल तो कई असफल फिल्में दी हैं. लेकिन कभी हाय तौबा नहीं मचाई और आज भी एक्टिव हैं. हालांकि बाद में तब्बू ने ऐसी फिल्मों में काम करना पसंद किया जिसे आम तौर पर कोई एक्ट्रेस करने से कतराती है. तब्बू ने अपने संवेदनशील अभिनय से दर्शकों का बखूबी मनोरंजन किया है. इस समय जहां प्रोड्यूसर से लेकर एक्टर्स तक बॉक्स ऑफिस की चिंता में लगे हुए हैं,वहीं तब्बू इसके बेपरवाह रहती हैं.
फ्लॉप फिल्म से किसी एक्टर का सब तुरंत खत्म नहीं हो जाता
तब्बू ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ‘किसी फिल्म के हिट या फ्लॉप होने से किसी एक्टर का करियर का तुरंत तय नहीं हो जाता है. ये भी नहीं होता कि एक फिल्म फ्लॉप होने से किसी एक्टर का सब कुछ खत्म हो जाता है या काम मिलना बंद हो जाता है’.
View this post on Instagram
फिल्मों के मामले में दिल की सुनती हैं तब्बू
तब्बू मशहूर फिल्म एक्ट्रेस शबाना आजमी की भतीजी हैं और तब्बू की बहन फरहा भी बड़ी एक्ट्रेस थीं, लेकिन जितनी प्रशंशा तब्बू को मिली उतनी फरहा को नहीं मिली. तब्बू फिल्मों को करने के मामले में भी दिल की ही सुनती हैं. एक्ट्रेस ने एक बार कहा था कि ‘मैं वही फिल्में करती हूं तो मुझे इमोशनल कर दे. इसके साथ ही फिल्म की यूनिट या डायरेक्टर मुझे अपील कर जाए’.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|