होम /न्यूज /मनोरंजन /जब तब्बू ने बयां किया था बड़ी फिल्में न मिलने का दर्द, आमिर खान की ‘फना’ से है कनेक्शन, करण जौहर ने दी सलाह

जब तब्बू ने बयां किया था बड़ी फिल्में न मिलने का दर्द, आमिर खान की ‘फना’ से है कनेक्शन, करण जौहर ने दी सलाह

तब्बू जल्द ही 'भोला' में नजर आएंगी. (फोटो साभार-instagram @tabutiful)

तब्बू जल्द ही 'भोला' में नजर आएंगी. (फोटो साभार-instagram @tabutiful)

तब्बू (Tabu) को फिल्मों में 3 दशक से ज्यादा समय हो चुका है और आज भी वे इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में शुमार ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली- तब्बू (Tabu) बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय और टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं. तब्बू को फिल्मों में काम करते हुए 3 दशक से ज्यादा समय हो चुका है और आज भी ये एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे रही हैं. पिछले साल तब्बू की दो फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. लेकिन इस एक्ट्रेस के करियर में एक ऐसा भी वक्त था जब उन्हें किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्मों में कास्ट नहीं किया जाता था.

तब्बू ने 2007 में करण जौहर के पॉपुलर टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ में इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि लोग उनके अभिनय की प्रशंसा तो करते थे, पर कोई उन्हें बड़ी फिल्मों में कास्ट नहीं करता था. दरअसल, 2006 में आई आमिर खान और काजोल की फिल्म ‘फना’ में तब्बू ने एक पुलिस अफसर का किरदार अदा किया था.

बड़े फिल्म मेकर्स नहीं देते काम
‘फना’ में तब्बू का किरदार भले ही काफी दमदार था, लेकिन एक्ट्रेस का स्क्रीन टाइम बाकी एक्टर्स के मुताबिक काफी कम था. इस बात का जिक्र करते हुए जब करण जौहर ने ‘कॉफी विद करण’ में तब्बू से पूछा, “क्या आपको नहीं लगता कि बड़े फिल्म मेकर आपकी प्रशंसा तो करते हैं, लेकिन अपनी फिल्मों में नहीं लेते”. इस पर एक्ट्रेस कहती हैं, “हां मुझे लगता है पर मैं क्या करूं? क्या मैं उन्हें फोन करूं?”

नहीं छीनना चाहती हैं किसी की फिल्म
करण ने एक्ट्रेस से आगे पूछा कि क्या उन्हें नहीं लगता कि ‘फना’ जैसी फिल्मों में उनका टैलेंट जाया होता है. फिल्म मेकर के इस सवाल पर तब्बू ने कुछ ऐसा जवाब दिया था जिसने सभी का दिल जीत लिया था. ‘दृश्यम’ एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें ऐसा नहीं लगा कि उनका टैलेंट जाया हुआ, क्योंकि उन्हें पता था कि वो क्या करने जा रही हैं. तब्बू ने आगे कहा था कि वह किसी एक्ट्रेस से फिल्म छीनना नहीं चाहती हैं. उन्हें जिस रोल में कास्ट किया गया उनके लिए वो ठीक था.

कॉमेडी से सस्पेंस तक, किए कई प्रयोग
अगर तब्बू की बात करें तो इस एक्ट्रेस ने कॉमेडी से लेकर सस्पेंस तक, हर शैली की फिल्मों में काम करके वाहवाही लूटी है. पिछले साल रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ जहां एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म थी, वहीं ‘दृश्यम 2’ एक सस्पेंस फिल्म थी. तब्बू को आखिरी बार विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज की फिल्म ‘कुत्ते’ में देखा गया था.

Tags: Ajay Devgn, Tabu

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें