तब्बू ने बताया कि वे सेहत का कैसे रखती हैं ध्यान. (फोटो साभारः instagram@tabutiful)
तब्बू (Tabu) बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं जो उम्रदराज होने के बावजूद अपनी फिटनेस और ग्लो से सबको चौंकाती हैं. तब्बू ने अपनी पहली पारी में जहां रूटीन फिल्में की. वहीं, अब दूसरी पारी में वे विभिन्न तरह के किरदार निभा रही हैं. एक्टिंग के साथ ही उनका चार्म भी दर्शकों को आकर्षित करता है. हाल ही तब्बू ने बताया कि एक बार उनके मेकअप आर्टिस्ट ने 50 हजार की फेस क्रीम लगाने की सलाह दी थी. तब्बू ने एक बार खरीदी फिर दोबारा नहीं ली…
तब्बू ने पिछले कुछ समय में कई बेहतरीन फिल्में की हैं. फिल्म में उनका लुक बेहद प्रभावशाली रहता है. ऐसे में अक्सर उनसे सवाल किया जाता है कि वे इतनी जवां नजर आने के पीछे क्या राज है. इस पर तब्बू का कहना है कि कोई राज नहीं है.
खूबसूरत त्वचा के पीछे का राज
हाल ही तब्बू ने बताया कि मेरी मेकअप आर्टिस्ट मिथाली ने एक बार पूछा था कि आपकी स्किन काफी अच्छी है. आप कोई नुस्खा इस्तेमाल करती हैं? इस पर मैंने बताया कि मैं ऐसा कुछ नहीं करती. तब मेकअप आर्टिस्ट ने मुझे 50 हजार की एक फेस क्रीम सजेस्ट की. मैंने एक बार उसके कहने पर वह ली लेकिन एक बार खरीद लिया बस, अब आगे नहीं खरीदूंगी.
View this post on Instagram
खुद को फिट रखने की करती हूं कोशिश
तब्बू ने बताया कि हम कलाकार हैं और ऐसी दुनिया से जुड़े हैं, जहां खुद को फिट रखना जरूरी है. मैं अपनी स्किन के लिए खास तौर पर कुछ नहीं करती लेकिन अपनी सेहत का ध्यान रखती हूं. ऐसा कुछ खाती या पीती नहीं हूं जिससे मेरी सेहत को नुकसान ना हो. साथ ही फिटनेस और मेंटल हेल्थ को लेकर भी मैं सजग रहती हूं.
एक बार फिर विशाल भारद्वाज के साथ
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो तब्बू एक बार फिर विशाल भारद्वाज की फिल्म ’खूफिया’ कर रही हैं. इस फिल्म में वे जासूस के तौर पर नजर आएंगी. यह फिल्म अमर भूषण के नोवेल पर बेस्ड है. फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होगी. इसके साथ ही वे आसमान भारद्वाज की डेब्यू फिल्म ’कुत्ते’ में भी दिखेंगी. इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर, नसीरुद्दीन शाह और राधिका मदान नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Tabu
ग्राहकों की तो निकल पड़ी! नए मॉडल्स लॉन्च करने के बाद सैमसंग ने अपने इस पावरफुल फोन को किया भयंकर सस्ता, बस अब इतने में खरीदें
PICS: जब राखी सावंत ने विजय देवरकोंडा से की पति आदिल की तुलना, कही थी ये बात, अब खतरे में है...
IND vs AUS: भारत क्या अपने दांव में उलझ जाएगा? फाइनल का सपना खतरे में, 46 शतक के बाद भी सवाल इसलिए...