होम /न्यूज /मनोरंजन /Tadap Box Office Collection Day 3: अहान शेट्टी की 'तड़प' जमकर कर रही है कमाई, अबतक इतने करोड़ का किया बिजनेस

Tadap Box Office Collection Day 3: अहान शेट्टी की 'तड़प' जमकर कर रही है कमाई, अबतक इतने करोड़ का किया बिजनेस

अहान शेट्टी का जादू चल गया (फोटो साभार Instagram/@ahanshetty)

अहान शेट्टी का जादू चल गया (फोटो साभार Instagram/@ahanshetty)

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) अपने बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) की डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ (Tadap) को लेकर बेहद एक्साइटेड ...अधिक पढ़ें

    सुनील शेट्टी (suniel shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty ) की फिल्म ‘तड़प’ (Tadap) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है. फिल्म ने पहले तीन दिन में अच्छी कमाई की है. फिल्ममेकर्स को उम्मीद तो थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करेगी, मगर इतनी अच्छी कमाई करेगी, इसकी उम्मीद उन्होने शायद नहीं की होगी, क्योंकि सिनेमाघरों में पहले से ही बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म ‘अंतिम’ चल रही है. ऐसे में नए नवेले स्टार से सजी फिल्म दर्शकों को बॉक्स ऑफिस तक ले आए, यह बहुत बड़ी बात है. फिल्म ‘तड़प’ ने अपने तीसरे दिन जबरदस्त बिजनेस (Tadap Box Office Collection Day 3 )किया है.

    अबतक इतने करोड़ की कमाई हुई

    मशहूर फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर फिल्म ‘तड़प’  के तीन दिनों की कमाई का आंकड़ा बताया है. इस आंकड़े के अनुसार, फिल्म ने अपने ओपनिंग डे यानी शुक्रवार को 4.05 करोड़ की कमाई की थी. वीकएंड पर उम्मीद के मुताबिक फिल्म की कमाई में वृद्धि हुई. शनिवार को फिल्म ने अपनी झोली में 4.12 करोड़ बटोरे. रविवार को अहान शेट्टी की फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. रविवार को फिल्म 5.35 करोड़ कमाने में कामयाब रही (Tadap Box Office Collection). इस तरह अबतक ‘तड़प’ कुल 13.52 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

    taran adarsh

    फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही है (फोटो साभारtwitter@taranadarsh)

    बड़े सितारों को अहान ने दी टक्कर

    अब सबकी नजरें वीकडेज पर टिकी हुई है. ‘तड़प’ के अबतक के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि वीकडेज में भी अच्छी खासी संख्या में दर्शक फिल्म को देखने पहुचेंगे. अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की जोड़ी वाली इस फिल्म को युवाओं में जबरदस्त क्रेज है. अहान शेट्टी की तड़प सलमान खान की ‘अंतिम’ और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’  को टक्कर देने में कामयाब साबित हुई है. दोनों ही बिग बजट की फिल्मों से अच्छी कमाई इस फिल्म ने 3 दिनों में कर ली है.

    गौरतलब है कि अहान शेट्टी की फिल्म ‘तड़प’ को पूरे देश में 1656 स्क्रीन्स मिले हैं, जबकि दूसरे देशों में 451 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया गया है. अगर स्क्रीन्स के हिसाब से देखें तो फिल्म ने पहले दो दिनों में अच्छी-खासी कमाई की है. इस समय सलमान खान और आयुष शर्मा स्टार फिल्म ‘अंतिम’ भी सिनेमाघरों में लगी हुई है. लिहजा, ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म ‘तड़प’ ने उम्मीद से बेहतर कमाई की है.

    ‘आरएक्स 100’ की रीमेक है ‘तड़प’

    आपको बता दें कि अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की ‘तड़प’ सुपरहिट फिल्म ‘आरएक्स 100’ की रीमेक है. फिल्म में अहान शेट्टी के साथ तारा सुतारिया लीड रोल में हैं. फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और सह-निर्मित, साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, रजत अरोड़ा द्वारा लिखित और मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित है.

    Tags: Ahan Shetty, Suniel Shetty, Tadap, Tara sutaria

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें