(फोटो साभार-instagram @shamnakasim)
चेन्नई. तमिल फिल्म इंडस्ट्री में ‘पूर्णा’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शमना कासिम (Shamna Kasim) ने दुबई में बिजनस मैन शनिद आसिफ अली से शादी कर ली है. इस दौरान केवल करीबी दोस्त और एक्ट्रेस के परिवार के कुछ सदस्य ही मौजूद थे. इस एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर अपनी शादी की जानकारी दी.
यह एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखती हैं “मैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला नहीं हूं, और न मैं सबसे अच्छी जीवनसाथी हूं, लेकिन आपने मुझे कभी कम नहीं आंका. मैं जैसी हूं, आप ने मुझे वैसे ही पसंद किया और कभी बदलने का प्रयास नहीं किया. आपने मुझे बेहतर इंसान बनने के लिए प्रोत्साहित किया.”
एक्ट्रेस आगे लिखती हैं “आज, हमारे प्रियजनों के बीच, आप और मैं एक साथ इस शानदार यात्रा की शुरूआत कर रहे हैं… मुझे पता है कि यह भावुक होने का वक्त है, लेकिन मैं हर परिस्थिति में आपके साथ रहने का वादा करती हूं.”
शमना कासिम की शादी की खबर सामने आते ही मानो उनके कमेंट सेक्शन में बधाई की बाढ़ आ गई हो. इंडस्ट्री के दोस्तों से लेकर फैन्स तक सब इस एक्ट्रेस पर प्यार लुटा रहे हैं और इस कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
शमना कासिम कई भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं
शमना कासिम मलयालम, तमिल और तेलुगू सिनेमा में काम कर चुकी हैं. यह एक्ट्रेस आने वाले समय में कई फिल्मों में दिखाई देंगी, जिनमें मैस्किन की ‘पिसासु 2’ और नानी की ‘दशहरा’ शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Bollywood actress, Entertainment news.