कंगना को मिला #MeToo से हड़कंप मचाने वाली तनुश्री का साथ, कही ये बातें
हाल ही में MeToo से बॉलीवुड में हड़ंकप मचाने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का साथ मिल गया है. तनुश्री ने कंगना के सपोर्ट में एक स्टेटमेंट जारी किया है.
News18Hindi
Updated: February 10, 2019, 10:04 PM IST
News18Hindi
Updated: February 10, 2019, 10:04 PM IST
बॉलीवुड की सबसे बेबाक और बोल्ड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों इंडस्ट्री से खफा हैं. उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका' को बॉलीवुड में कहीं से भी सपोर्ट नहीं मिल रहा है. कंगना ने अपनी नाराजगी मीडिया के सामने खुलेआम जाहिर की. इसके बाद एक-एक करके लोग उनके सपोर्ट में आ रहे हैं. जहां आलिया ने उनसे माफी मांगने की बात कही. वहीं अनुपम खेर ने उन्हें ट्वीट कर सपोर्ट दिया. अब कंगना को जिस एक्ट्रेस का सपोर्ट मिला है उसके बाद उन्हें शायद बॉलीवुड में किसी के सपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी.
2018 में #MeToo मूवमेंट से इंडस्ट्री और देश भर में हड़ंकप मचाने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता अब कंगना के सपोर्ट में आ गई हैं. उन्होंने एक लंबा स्टेटमेंट जारी कर कंगना को सपोर्ट दिया है. उन्होंने कहा- 'बॉलीवुड का ये 'frat boys' क्लब और उनकी महिलाएं तुम्हारे टैलेंट से डरती हैं, इसीलिए ये लोग तुम्हारी सक्सेस पर चुप्पी साधे हुए हैं.'
उन्होंने आगे कहा 'कंगना A++ लिस्टर एक्ट्रेस हैं, जानते हैं एक्ट्रा प्लस क्यों? क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह टॉप पर जगह खुद बनाई है बिनी किसी A- लिस्टर मेल स्टार के सपोर्ट और सिफ़ारिश के. किसी हाई प्रोफाइल सरनेम या अनरियलिस्टिक परफेरक्ट, पाक साफ मुखौटे के बिना, जो कि बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ऑफ स्क्रीन भी पहने नजर आ जाती हैं.'
'एक शानदार परफॉर्मर होने के साथ-साथ कंगना ने बॉलीवुड में अलग पहचान बनाकर 'आउट साइडर्स' के लिए उदाहरण सेट किया है. ऐसा कर पाना किसी के लिए आसान काम नहीं है. इस अकेली लड़की इतनी मुश्किलों के बाद भी खुद को साबित करके दिखाया और उनकी सक्सेस देखकर बॉलीवुड 'frat boys club' हाथ मलते रह गए.'
तनुश्री ने कहा 'उन्हें लगता है कि वे भगवान हैं और इसे 'ईश-निंदा' मानते हैं कि उन्होंने सारी फिल्म अपने कंधों पर लेकर बनाई है. मणिकर्णिका के साथ तुमने उन्हें उनके सॉफ्ट स्पॉट पर चोट दी है, इस चोट से उबरने में उन्हें वक्त लगेगा. देर से ही सही लेकिन वे आएंगे तुम्हारे सपोर्ट में क्योंकि उन्हें डर है कि लोग उन्हें गलत समझेंगे.' तनुश्री ने कहा कि वे ये फिल्म देखकर कंगना को सपोर्ट करेंगी.
2018 में #MeToo मूवमेंट से इंडस्ट्री और देश भर में हड़ंकप मचाने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता अब कंगना के सपोर्ट में आ गई हैं. उन्होंने एक लंबा स्टेटमेंट जारी कर कंगना को सपोर्ट दिया है. उन्होंने कहा- 'बॉलीवुड का ये 'frat boys' क्लब और उनकी महिलाएं तुम्हारे टैलेंट से डरती हैं, इसीलिए ये लोग तुम्हारी सक्सेस पर चुप्पी साधे हुए हैं.'
उन्होंने आगे कहा 'कंगना A++ लिस्टर एक्ट्रेस हैं, जानते हैं एक्ट्रा प्लस क्यों? क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह टॉप पर जगह खुद बनाई है बिनी किसी A- लिस्टर मेल स्टार के सपोर्ट और सिफ़ारिश के. किसी हाई प्रोफाइल सरनेम या अनरियलिस्टिक परफेरक्ट, पाक साफ मुखौटे के बिना, जो कि बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ऑफ स्क्रीन भी पहने नजर आ जाती हैं.'

तनुश्री ने कहा 'उन्हें लगता है कि वे भगवान हैं और इसे 'ईश-निंदा' मानते हैं कि उन्होंने सारी फिल्म अपने कंधों पर लेकर बनाई है. मणिकर्णिका के साथ तुमने उन्हें उनके सॉफ्ट स्पॉट पर चोट दी है, इस चोट से उबरने में उन्हें वक्त लगेगा. देर से ही सही लेकिन वे आएंगे तुम्हारे सपोर्ट में क्योंकि उन्हें डर है कि लोग उन्हें गलत समझेंगे.' तनुश्री ने कहा कि वे ये फिल्म देखकर कंगना को सपोर्ट करेंगी.
Loading...
Loading...
और भी देखें
Updated: February 15, 2019 10:32 PM ISTपुलवामा हमला: जावेद अख्तर और शबाना आज़मी ने ठुकराया पाकिस्तान का न्योता