कपूर परिवार (Kapoor family) बॉलीवुड का वो परिवार है, जो हर खुशियों को साथ में एंजॉय करता है. घर के सभी मेंबर्स एक साथ इकट्ठा होकर छोटी-छोटी खुशियों को साथ में बांटते हैं. मौका क्रिसमस का था तो हर बार की तरह इस बार भी कपूर परिवार ने एक साथ इस पल को सेलिब्रेट किया. इस साल क्रिसमस लंच शशि कपूर और जेनिफर केंडल के बड़े बेटे कुणाल कपूर ने होस्ट किया था. क्रिसमस सेलिब्रेशन में करीना कपूर (Kareena Kapoor), सैफ अली खान (Saif Ali Khan), करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) से लेकर तारा सुतारिया तक शामिल हुईं, लेकिन जो तस्वीर सामने आई उसमें न तो नीतू कपूल नजर आईं और न रणबीर कपूर और आलिया भट्ट.
शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर के घर हुआ सेलिब्रेशन
कपूर परिवार की क्रिसमस सेलिब्रेशन 2021 की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में सभी क्रिसमस के रंग में हंसते मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. अरमान जैन (Armaan Jain) ने इस तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें शम्मी कपूर की पत्नी नीला देवी और रीमा जैन डाइनिंग टेबिल पर बैठी हुई हैं और सभी ग्रैंडचिल्ड्रन पीछे खड़े नजर आ रहे हैं. शशि कपूर (Shashi Kapoor) के बेटे कुणाल कपूर (Kunal Kapoor) के जुहू स्थित घर पर क्रिसमस सेलिब्रेशन हुआ था.
अरमान जैन ने दिखाई पार्टी की झलक
अरमान जैन ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें नीला देवी, रीना, सैफ, तैमूर, अरमान जैन, आदर जैन, तारा सुतारिया, करिश्मा कपूर के साथ उनकी बेटी समायरा कपूर भी नजर आ रही हैं. अरमान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- मैरी क्रिसमस.
कोरोना को मात देकर पार्टी में पहुंचीं करीना
कोरोना को मात देने के बाद करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान और दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ कपूर परिवार के गेट-टुगेदर में पहुंचीं. इस दौरान वह काफी खुश नजर आ रही थीं.
तो इसलिए शामिल नहीं हुए रणबीर-आलिया?
तस्वीर में रणधीर कपूर, नीतू कपूर, रणबीर, आलिया भट्ट को न देख फैंस के मन में कई तरह से सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, माना जा रहा है कि रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट और मां सोनी राजदान के घर पर शुक्रवार की रात को रखी गई क्रिसमस डिनर पार्टी में शामिल हुए थे. इस वजह से वह आज कपूर परिवार के क्रिसमस सेलिब्रेशन में शामिल नहीं हो सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alia Bhatt, Christmas, Kareena kapoor, Ranbir kapoor, Tara sutaria