नई दिल्ली: तारा सुतारिया (Tara Sutaria) एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो ना सिर्फ अच्छी एक्टिंग करती हैं बल्कि अपनी खूबसूरती से हर किसी को इम्प्रेस कर लेती हैं. तारा सुतारिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फनी और मजेदार पर्सनैलिटी से भी यूजर्स को रूबरू कराती हैं. सोमवार को तारा सुतारिया ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की. इसमें उन्होंने ‘इंस्टाग्राम बनाम रियलिटी’ सीरीज की कुछ तस्वीरें शेयर की जो वाकई काफी दिलचस्प हैं.
पहली तस्वीर में तो तारा सुतारिया ने अपनी एक सेल्फी शेयर की. जिसमें वह पूरी तरह से मेकअप दिख रही हैं. ग्लिटर आईशैडो और न्यूड लिपस्टिक लगाए वह प्यारी लग रही हैं. दूसरी फोटो उनकी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर है, जिसमें वह सो रही हैं.
तारा सुतारिया ने इन तस्वीरों इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इंस्टाग्राम बनाम रियलिटी का सटीक रिप्रजेंटेंशन’. उनकी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
यह कोई पहली बार नहीं है जब तारा सुतारिया ने ‘इंस्टाग्राम बनाम रियलिटी’ पोस्ट किया हो. कुछ सप्ताह पहले भी उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की थी. पहली तस्वीर में वो हमेशा की तरह खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही . वहीं दूसरी तस्वीर में तारा सुतारिया मेकअप चेयर पर फनी एक्सप्रेशन देती दिख रही हैं. तारा सुतारिया अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी एक से बढ़कर ग्लैमरस और स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थकते हैं.
तारा सुतारिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में 29 अप्रैल को उनकी फिल्म ‘हीरोपंती’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में वो टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आई थीं. फिल्म सिनेमा घरों पर कुछ खास परफॉर्म तो नहीं कर पाई , लेकिन टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की तारीफ जरूर हुई थी. इसके अलावा तारा सुतारिया के पास ‘एक विलन’ फिल्म भी है. इसमें वो अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी के साथ नजर आएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood actress, Tara sutaria