इस फिल्म में सलमान खान भी कैमियो करेंगे और चिरंजीवी के क्राइम पार्टनर का रोल निभाते नजर आएंगे.
मेगास्टार चिरंजीवी की आने वाली फिल्म गॉड फादर का ‘Thaar Maar Thakkar Maar’ गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में चिरंजीवी के साथ सलमान खान भी स्वैग के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. इस गाने के रिलीज होते ही लोगों का रिएक्शन भी सामने आया है. कई लोगों ने गाने को जमकर पसंद किया है. करीब 2 घंटे में गाने को 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
इस गाने में चिरंजीवी के साथ सलमान खान भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान गेस्ट अपीरियंस कर रहे हैं. फिल्म का टीजर अगस्त के महीने में रिलीज किया गया था. टीजर में भी सलमान खान जमकर गोलियां बरसाते नजर आए थे.
मलयालम फिल्म का रीमेक है गॉडफादर
बता दें कि तमिल भाषा में बन रही यह फिल्म मलयालम फिल्म लूसिफर का रीमेक है. फिल्म में चिरंजीवी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में सलमान खान भी कैमियो करेंगे और चिरंजीवी के क्राइम पार्टनर का रोल निभाते नजर आएंगे. फिल्म को राजा मोहन डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की कहानी पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर है. चिरंजीवी के साथ इस फिल्म में नयनतारा और सत्यदेव भी मुख्य भूमिका निभाएंगे.
श्रेया घोषाल ने गाया है गाना
जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म गॉड फादर का गाना ‘Thaar Maar Thakkar Maar’ रिलीज हो गया है. इस गाने को सिंगर श्रेया घोषाल ने गाया है. अनंथा श्रीराम ने गाने को लिखा है. फिल्म में एस थामन ने संगीत दिया है. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में दर्शकों को पॉलिटिकल ड्रामा भी देखने को मिल सकता है.
जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं चिरंजीवी
मेगास्टार चिरंजीवी इस फिल्म में जमकर एक्शन के मोड में दिख रहे हैं. टीजर में इसकी झलक साफ देखने को मिल रही है. टीजर में चिरंजीवी साउथ स्टाइल में जमकर मार-धाड़ करते नजर आ रहे हैं. साथ ही फाइट के साथ स्वैग भी साफ नजर आ रहा है. साथ ही इस फिल्म में सलमान खान भी बाइक के साथ धमाकेदार एंट्री करते नजर आ रहे हैं. सलमान खान टीजर में भी गोलियां बरसाते दिखे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Salman khan