(फोटो साभारः Youtube/phholmes)
नई दिल्ली: आज भी जब कभी फिल्म 'शोले' (Sholay) टीवी पर आती है, लोग इसे बड़े चाव से देखते हैं. इस फिल्म में धर्मेंद्र (Dharmendra) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जय-वीरू का रोल निभाकर लोगों के दिलों में छा गए थे. फिल्मी पर्दे की यह दोस्ती आज भी लोगों के लिए एक मिसाल है. वहीं संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) ठाकुर का रोल निभा कर अमर हो गए. इस फिल्म का हर पक्ष जबरदस्त था, फिर वह चाहे एक्टिंग हो या स्क्रिप्ट. लेकिन फिर भी कोई-न-कोई कमी छूट ही जाती है. शोले के साथ भी ऐसा ही हुआ था.
फिल्म का यूं तो हर सीन अपने-आप में बेहद खास है, लेकिन ठाकुर और गब्बर सिंह की फाइट के क्या कहने. यह एक अनोखी फाइट है, जिसमें ठाकुर बिना हाथों के गब्बर का मुकाबला करता है. इस सीन में ठाकुर का हाथ दिख जाता है. फिल्म में दिखाया गया था कि गब्बर सिंह रिटायर्ड पुलिस अफसर ठाकुर बलदेव सिंह का दोनों हाथ काट देता है.
बाद में जय-वीरू की मदद से ठाकुर गब्बर से बदला लेता है और बिना हाथों के फाइट करता है और इसी सीन में उसका हाथ कुर्ते के नीचे दिख जाता है. ठाकुर और गब्बर सिंह के बीच फाइट का यह सीन यूट्यूब पर भी मौजूद है. लोग इस सीन को खूब देखते हैं और जमकर रिएक्शन देते हैं.
बता दें कि फिल्म 'शोले' में गब्बर सिंह का रोल अमजद खान ने किया था. इस फिल्म को सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखा था और गोपाल दास सिप्पी ने अपने बेटे रमेश सिप्पी के साथ मिलकर इसका निर्देशन किया था. फिल्म में हेमा मालिनी, जया बच्चन (जया भादुरी), अशरानी, जगदीप ने भी अहम किरदारों से समां बांध दिया था. आज भी इस फिल्म के डायलॉग्स कई मौकों पर बोले जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh bachchan, Sholay
डेब्यू फिल्म से रातोंरात बनीं स्टार, 1 गलती ने बर्बाद किया करियर, हिट से यूं फ्लॉप एक्ट्रेस बनीं मनीषा कोइराला
'विदाई' की साधना की बहन ने जब लीक किया एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो, आपत्तिजनक हाल में देख चौंक उठे थे फैन्स
SKY को यूं बाउंड्री के लिए छटपटाते कभी नहीं देखा होगा…हारते-हारते बचा भारत…जीत के चमके ये 5 सितारे