शाहरुख खान हैं विजय थलपति के बहुत बड़े फैन. (फोटो साभारः Instagram @iamsrk/thalapathy__vijay)
तमिल एक्टर विजय की नई फिल्म ‘बीस्ट’ (Vijay Beast Trailer) का ट्रेलर सोमवार को जारी किया गया था. फिल्म ट्रेलर इंटरनेट सोशल मीडिया और इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है. फैंस इसे देखकर काफी खुश हैं और फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, फिल्म के हिंदी वर्जन के ट्रेलर को बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan)ने शेयर किया था. फिल्म के हिंदी वर्जन का ‘रॉ’ रखा गया है. वरुण ने इसे शेयर करते हुए खुद को विजय का बहुत बड़ा फैन बताया था. अब शाहरुख खान ने भी विजय और उनकी फिल्म के ट्रेलर की सराहना की है.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Shared Beast Trailer) ने ट्विटर पर विजय की फिल्म का ट्रेलर शेयर किया और खुद को उनका फैन बताया है. इस ट्रेलर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “एटली की तरह मैं भी विजय का बहुत बड़ा फैन हूं. पूरी टीम को ‘बीस्ट’ (रॉ) के लिए शुभकामनाएं…ट्रेलर बहुत ही मीनर, लीनर… स्ट्रॉन्गर लग रहा है!!”
Sitting with @Atlee_dir who is as big a fan of @actorvijay as I am. Wishing the best for beast to the whole team…trailer looks meaner…. Leaner… stronger!!https://t.co/dV0LUkh4fI
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 5, 2022
विजय ‘बीस्ट’ (Beast Story) में वीरा राघवन का किरदार निभा रहे है. ट्रेलर में देख सकते हैं, फिल्म एक हिंसक पृष्ठभूमि वाले रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे विजय की है. ‘बीस्ट’ की कहानी एक मॉल किडनैप किए गए लोगों को छुड़ाने की कोशिश पर आधारित है. फिल्म में कई लोकेशंस और कई एक्टर्स के चेहरे पर मास्क देखकर लगता है कि यह वेब सीरीज मनी हाइस्ट से प्रभावित हो सकती है.
शाहरुख खान के घर मन्नत में क्यों एक साथ पहुंचे सलमान, सैफ और अक्षय, जान लीजिए वजह
ट्रेलर में दिखाई गए कुछ एक्शन सीन को देखकर विजय की फिल्म ‘थुप्पक्की’ की याद आती है. इसमें उन्होंने एक बहादुर आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया था. इस फिल्म पर बॉलीवुड में ‘होलिडे’ बनी थीं. फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने लीड रोल निभाया था. इसमें उनके अपॉजिट सोनाक्षी सिन्हा थीं. फिल्म में गोविंदा भी अहम रोल में दिखे थे.
विजय की फिल्म 13 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ‘बीस्ट’ (Beast Release Date) की रिलीज ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ के साथ कंफ्लिक्ट करेगी. यह फिल्म 14 अप्रैल पूरे देश में अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होगी. वहीं, शाहरुख खान एटली की फिल्म में दिखाई देंगे. इस फिल्म में उनके साथ नयनतारा होंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Shah rukh khan, Shahrukh khan, Thalapathy Vijay