पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर लिखी गई किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर बनी फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के रोल में नज़र आ रहे हैं और फिल्म में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी को भी दिखाया गया है.
अभिनेता अक्षय खन्ना को इस फिल्म में संजय बारु के किरदार में दिखाया गया है और वो फिल्म में सूत्रधार का किरदार निभा रहे हैं.
फिल्म के ट्रेलर के बाद इस फिल्म पर यूथ कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. दरअसल फिल्म के ट्रेलर में मनमोहन सिंह के किरदार पर भारी दवाब दिखाई दे रहा है और राहुल गांधी के चरित्र चित्रण पर भी कांग्रेस के यूथ विंग ने आपत्ति जताई है.
फिल्म के ट्रेलर का एक दृश्य है जिसमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस्तीफा देना चाहते हैं और सोनिया गांधी उन्हें करप्शन के चार्ज के लिए डांटती हैं.
अब जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है तो इस पर तीखी प्रतिक्रिया आई हैं. इस फिल्म पर मनमोहन सिंह ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया है और अभी तक कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कोई बयान नहीं आया है.
The Accidental Prime Minister का ट्रेलर...
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anupam kher, Bollywood, Entertainment, The Accidental Prime Minister, Youtube
FIRST PUBLISHED : December 28, 2018, 10:17 IST