अमिताभ बच्चन फिल्म 'कुली' के सेट पर हुए एक्सीडेंट के दो महीने बाद 24 सितंबर को घर लौटे थे. (फोटो साभारः Instagram/amitabhbachchan)
नई दिल्लीः अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फैंस को फिल्म ‘कुली’ (Coolie) के सेट पर उनके एक्सीडेंट से जुड़ी बातें आज भी याद हैं. अमिताभ एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे. 1982 में अमिताभ बच्चन ‘कुली’ की शूटिंग कर रहे थे, जब उन्होंने एक छलांग लगाई थी और गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें बेहोशी की हालत में सेंट फिलोमेना अस्पताल ले जाया गया था. इसके तुरंत बाद, उन्हें मुंबई ले जाया गया था और ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिल्म में अमिताभ अपने स्टंट खुद कर रहे थे.
अमिताभ ने कई सर्जरी करवाई थीं और कई महीनों तक अस्पताल में भर्ती रहे थे. वे काफी वक्त बाद घर लौटे थे. बिग बी का जन्मदिन 11 अक्टूबर को है, लेकिन उनके फैंस 2 अगस्त को उनका दूसरा जन्मदिन (Amitabh Bachchan Second Birthday) मनाते हैं. फैंस उनके लंबे जीवन की कामना करते हैं. अपने फैंस के प्यार और ब्लेसिंग को याद करते हुए, बिग बी ने ब्लॉग पर लिखा है, ‘आज 2 अगस्त को प्यार और शुभकामनाएं जाहिर करने वालों को मेरा आभार और प्यार .. अपने शुभचिंतकों की फिक्र और दुआओं को देखना-सुनना और उन्हें महसूस करना एक जबरदस्त अनुभव रहा है. मैं बहुत धन्य महसूस करता हूं. शुक्रिया.’
अमिताभ बच्चन हर साल उस हादसे को याद करते हैं और अपनी यादें अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं. इस साल की शुरुआत में, अमिताभ ने बताया था कि उनके दिवंगत पिता और मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन ने अस्पताल से लौटने पर कैसा रिएक्शन दिया था. अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर शेयर करते हुए, अमिताभ ने लिखा था, ‘यह वह क्षण है जब मैं ‘कुली’ के एक्सीडेंट के बाद मौत से बचकर घर आया था.. यह पहली बार था जब मैंने अपने पिता को टूटते हुए देखा था! एक चिंतित छोटा अभिषेक नजर आता है.’ अमिताभ हादसे के दो महीने बाद 24 सितंबर को घर लौटे थे.
ये भी पढ़ें: सरोज खान की बायोपिक को माधुरी दीक्षित करेंगी नैरेट? कोरियोग्राफर की बेटी ने जताई इच्छा
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर शेयर हुए एक वीडियो में, अमिताभ बच्चन को एक एंबेसडर कार से बाहर निकलते हुए और अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के पैर छूते हुए और उन्हें कसकर गले लगाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में जया बच्चन भी दिखाई दे रही हैं.
.
Tags: Amitabh bachchan, Amitabh bachchan blog
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!
AC की कूलिंग बढ़ाने के लिए ये है 'शर्तिया इलाज', हर कोई नहीं जानता सारे जुगाड़, बिजली भी खूब बचती है!