‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) फिल्म इतिहास रच रही है. विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की इस फिल्म की जितनी चर्चा हो रही है, उतनी हिंदी सिनेमा के इतिहास में किसी फिल्म को लेकर नहीं हुई . अनुपम खेर (Anupam Kher), मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और पल्लवी जोशी स्टारर इस फिल्म के समर्थन में और खिलाफ में, दोनों तरह की बातें सामने आ रही हैं, लेकिन इसका सीधा फायदा को फिल्ममेकर को होता दिख रहा है. 11 मार्च से सिनेमाघर में शानदार प्रदर्शन कर रही इस फिल्म की कमाई का आंकड़ा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. पांचवें दिन 18 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ ही फिल्म ने कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके साथ ही फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन 60 करोड़ हो गया, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 67.35 करोड़ है.
फिल्म ट्रेड समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के आंकड़े को शेयर कर लिखा ‘The Kashmir Files बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बन गई है. फैंटास्टिक ट्रेंडिंग, फुटफॉल्स, ऑक्यूपेंसी, नंबर सब में बढ़ोत्तरी हो रही है. पिछले सभी दिनों से पांचवा दिन सबसे अधिक रहा. ब्लॉकबस्टर, शुक्रवार-3.35 करोड़, शनिवार-8.50 करोड़, रविवार- 15.10 करोड़, सोमवार-15.05 करोड़, मंगलवार-18 करोड़. कुल 60.20 करोड़ का भारत में कुल कारोबार.
वहीं विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन का ब्यौरा इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस का शुक्रिया अदा किया है.
अक्षय कुमार की सूर्यवंशी को पछाड़ा
तरण आदर्श ने महामारी के बाद मंगलवार के कलेक्शन के साथ ही एक आंकड़ा पेश किया जिसमें ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बाजी मार ली है. ‘द कश्मीर फाइल्स’ जहां 18 करोड़ के कलेक्शन के साथ टॉप पर है वहीं 11.22 करोड़ के साथ दूसरे पायदान पर ‘सूर्यवंशी’, 10.01 करोड़ के साथ तीसरे पर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ , चौथे पर 6.70 करोड़ के साथ फिल्म ‘83’ है.
ये भी पढ़िए-शाहरुख खान के OTT डेब्यू को लेकर बड़ा खुलासा, SRK+ की सच्चाई जान कर आप रह जाएंगे हैरान!
‘द कश्मीर फाइल्स’ से लोगों के सेंटीमेंट्स जुड़े
‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है. 1990 के दौरान कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के कत्लेआम और पलायन पर बनी इस फिल्म को लेकर देश भर में रिएक्शन मिल रहा है. इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर भी तमाम तरह की खबरें सामने आई. कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इस फिल्म को देखने की अपील करते नजर आ रहे तो कई ने दूसरे सेलेब्स की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं. एक्टर मुकेश खन्ना ने तो कहा कि इस फिल्म का प्रमोशन पब्लिक कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anupam kher, Box Office Collection, Mithun Chakraborty, The Kashmir Files, Vivek Agnihotri
लंबी लड़कियां ब्यूटीफुल दिखने के लिए यहां से ले सकती हैं दिशा पाटनी से फैशन और ड्रेसिंग टिप्स
South Celebs: पर्दे पर अपनी शानदार एक्टिंग से धमाल मचाते हैं ये फिल्म स्टार्स, रियल लाइफ में हैं डॉक्टर!
PICS शेयर बोलीं खेसारी लाल की को-स्टार जोया खान, 'दिल साफ होना भी गुनाह है, हर इंसान फायदा उठाने की सोचता..'