‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) 11 मार्च को रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (The Kashmir Files Box Office Collection) में बीते 3 दिनों में 27 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, गुजरात और हरियाणा ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. गोवा और राजस्थान समेत कुछ राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने पर विचार किया जा रहा है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने रविवार 13 मार्च को हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश सरकारों का अनुसरण करते राज्य में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री किया. बता दें कि आज सिनेमा स्क्रीनिंग पर जीएसटी वसूला जाता है. इससे पहले, एंटरटेनमेंट टैक्स वसूला जाता था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बोम्मई और उनकी पार्टी और कैबिनेट के सहयोगी रविवार रात बैंगलुरु में फिल्म देखने गए थे.
बसवराज बोम्मई ने कश्मीरी पंडितों के लिए जताई संवेदना
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, ‘द कश्मीर फाइल्स 80 और 90 के दशक में कश्मीर में जो कुछ हुआ था, उसके बारे में सच्चाई बयां करती है. मुझे उम्मीद है कि सभी कश्मीरी पंडितों को उनकी जमीन, संपत्ति वापस मिल पाएगी और वे वहीं बस पाएंगे. राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है.’
‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री करने में जुटे राजनेता
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी लीडर प्रमोद सावंत ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के बाद कहा कि गोवा में भी फिल्म को टैक्स फ्री किया जाएगा. राजस्थान के कांग्रेस पार्टी के विधायक भंवर लाल शर्मा का कहना है कि सरकार को राज्य में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री करना चाहिए. मैं इस मामले में मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखूंगा.
‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 3 दिनों में कमाए 27 करोड़ से ज्यादा
राज्य सरकारों के इस कदम से फिल्म की कमाई पर सकारात्मक असर देखने को मिलेगा. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 3.55 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन 8.50 करोड़ कमाए थे. फिल्म ने रविवार को 15.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ‘द कश्मीर फाइल्स’ तीन दिनों में 27.15 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. देश के तमाम राज्य जिस तरह फिल्म को टैक्स फ्री कर रहे हैं, उससे फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड स्थापित कर सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anupam kher, CM Basavaraj Bommai, Karnataka, Mithun Chakraborty