फिल्म पद्मावती के एक सीन में दीपिका और शाहिद.
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती शुरुआत से विवादों में बनी हुई है. देशभर में विरोध के बाद फिल्म की रिलीज डेट तक आगे खिसकानी पड़ी. अब आगे की गई इस फिल्म की रिलीज डेट फिल्म मेकर्स के साथ-साथ एक कंपनी को भी बहुत भारी पड़ रही है.
इसका सीधा नुकसान देश की सबसे बड़ी और प्रीमियम फिल्म एग्जीबिशन कंपनी पीवीआर को हो रहा है. दीपिका की इस फिल्म के इंताजर में इस कंपनी को रोजाना करोड़ों का नुकसान हो रहा है. नवंबर महीना बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास जानदार नहीं रहा. ऐसे में सभी को पद्मावती का इंतजार था. इस बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. लेकिन रिलीज डेट आगे खिसकने से यहां भी सन्नाटा पसर गया.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर पीवीआर लिमिटेड का स्टॉक 31 अक्टूबर 2017 को 1386.50 पर बंद हुआ था. इस भाव के हिसाब से कंपनी का मार्केट कैप 6480.30 करोड़ था. वहीं 30 नवंबर को कंपनी का स्टॉक 1308.55 पर बंद हुआ. पद्मावती के इंतजार में करीब 30 दिनों में कंपनी का मार्केट कैप 400 करोड़ रुपए तक घटकर 6113.40 हो गया है. इस तरह कंपनी के मार्केट कैप में रोजाना 13 करोड़ रुपए की गिरावट आई है.
यह भी पढ़ें:
झूठी हैं BREAK UP की खबरें, फिर बॉयफ्रेंड के साथ दिखीं सुष्मिता सेन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deepika padukone, Sanjay leela bhansali
Swift और WagonR नहीं है पसंद तो खरीदें ये सस्ती Car, फीचर्स और लुक्स में हैं बहुत शानदार, कीमत सिर्फ...
फोन खोते ही ये 5 काम ज़रूर कर लें, नहीं तो माथा पकड़ लेंगे, ज़्यादातर लोगों को नहीं पता ये बातें
किसिंग सीन से चर्चा में आए तेलुगू एक्टर की मंगेतर है बेहद खूबसूरत, पॉलिटिकल परिवार से है संबंध; देखिए तस्वीरें