इन दिनों अपने एक नए गाने के कारण सुर्खियों में हैं. गुरु रंधावा (Guru Randhawa) का गाना 'नाच मेरी रानी (Naach Meri Rani)' में नोरा ने जबदरस्त डांस किया है, जिसके चर्चे इंटरनेट पर जमकर हो रहे हैं. इसी बीच नोरा एक नया वीडियो सोशल माडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें नोरा किसी क्लब में थिरकती हुई नजर आ रही हैं.
इस वायरल वीडियो में नोरा फतेही साल 2018 में आई फिल्म 'सत्यमेव जयते' के गाने 'दिलबर' पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं. बता दें, ये वही गाना है जिसने नोरा को बॉलीवुड में एक नई पहचान दिलाई और उन्हें 'दिलबर गर्ल' के नाम से भी जाना जाने लगा. इस वीडियो में नोरा किसी क्लब में नजर आ रही हैं और हाथ में ग्लास पकड़े इस गाने पर डांस करती हुई दिख रही हैं. तो आइए, आप भी देखिए नोरा का ये वायरल वीडियो-
बता दें, नोरा फतेही बॉलीवुड में अपने जबरदस्त डांस की वजह से जानी जाती हैं. उन्हें इस इंडस्ट्री में पहचान ही उनके डांस की वजह से मिली है. नोरा के डांस का हर कोई दीवाना है, इसलिए तो उनके कोई भी वीडियो सॉन्ग रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 10, 2020, 15:23 IST