सलमान खान ने बॉलीवुड में कई लोगों को मौका दिया और बड़ा स्टार बनाया. (फोटो साभारः Instagram @beingSalman)
मुंबई: सलमान खान (Salman Khan) भले ही 57 साल के हो चुके हैं. लेकिन वह आज भी अपने परिवार और अपने दोस्ते के साथ वैसे ही रहते हैं, जैसे वह कभी बचपन में रहा करते थे. 27 दिसंबर को सलमान ने अपनी बर्थडे पार्टी काफी ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट की थी. सलमान खी बर्थडे पार्टी में कई स्टार्स चांर चांद लगाने पहुंचे थे. वैसे सलमान को देखकर लगता है कि जैसे उम्र सिर्फ उनके लिए सिर्फ एक नंबर है.उम्र के इस पड़ाव पर भी उनका स्वैग बिल्कुल अलग है. वहा आज भी दमदार किरदारों में नजर आते हैं.
सलमान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर भी चर्चा में हैं. साथ ही उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ भी सुर्खियों में है. सलमान की इस फिल्म को लेकर इन दिनों बज बना हुआ है. फैंस सलमान को पर्दे पर दोबारा देखने के लिए काफी बेताब हैं. सलमान भी अपने फैंस को बहुत प्यार करते हैं. अपनी फैमिली के भी सलमान काफी करीब हैं. हाल ही में सलमान ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह आज भी अपने परिवार और दोस्तों के उतने ही करीब हैं जितने की वह बचपन में थे.
शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक, जब इन सितारों के बहके कदम, पत्नियों ने ऐसे जीत ली प्यार की जंग
बचपन के दोस्त आज भी हैं साथ
हाल ही में पिंकविला को दिए अपने एक इंटरव्यू में सलमान ने बताय कि आज भी उनके बचपन के सारे दोस्त उनके बेहद करीब हैं. अपनी बात रखते हुए सलमान ने कहा कि उनके दोस्त उनके साथ 40-45 सालों से हैं. आज भी उन्हें मुझसे हर बात कहने का हक है. वो आज भी अपने दोस्तों के साथ वैसे ही जैसे कि बचपन में रहा करते थे. फिर सलमान की दरियादिली से कौन वाकिफ नहीं है. उनके भाई-बहन भी उनके साथ उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी बचपन की ही तरह साथ रहते हैं.
मम्मी-पापा आज भी कर सकते हैं पिटाई
सलमान को लेकर कई बार उनके पिता ने भी कहा है कि वह अपने बेटे के साथ आज भी वैसे ही रहते हैं, जैसे कभी बचपन में रहा करते थे. ऐसा ही कुछ सलमान ने अपनी हालिया बातचीत में कहा कि उनके पिता को आज भी पूरा हक है कि वो जब चाहे उनकी पिटाई कर सकते हैं. आज बॉलीवुड पर राज करने वाले सलमान ने खान अपनी बातचीत के बीच ये भी कहा कि उनकी मां आज भी जब चाहे उन्हें थप्पड़ मार सकती हैं.
बता दें कि सलमान जल्द शाहरुख खान फिल्म ‘पठान’ में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वह कैमियो कर रहे हैं. इसके अलावा ईद 2023 में उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज होने वाली है और दिवाली पर वह ‘टाइगर 3’ में भी नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Katrina kaif, Salman khan