अनिल कपूर और अमेरिकन एक्टर व प्रोड्यूसर टॉम क्रूज ने मिशन इम्पॉसिबल में साल 2011 में साथ काम किया था. तब से दोनों अपनी जिंदगी और करियर में व्यस्त हैं. हाल ही में अबू धाबी में दोनों की फिर मुलाकात हुई. अनिल कपूर अबू धाबी में रेस-3 की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिज, बॉबी देओल, डेजी शाह और साकिब सलीम मुख्य भूमिका में हैं.
बताया जा रहा है कि टॉम क्रूज में इन दिनों अबू धाबी में मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट की शूटिंग कर रहे हैं. जब अनिल कपूर और टॉम मिले, तो दोनों ने घंटों साथ में बिताए और ढेर सारी बातें कीं.
सूत्रों के अनुसार बीते सात सालों से टॉम क्रूज और अनिल एक दूसरे के संपर्क में तो थे, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हुई थी. बताया जाता है कि जब बातों-बातों में टॉम को ये मालूम चला कि आने वाले दिनों में अनिल कपूर की चार फिल्में रिलीज होने वाली हैं, तो वह अनिल कपूर की एनर्जी और उत्साह की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए. आने वाले दिनों में अनिल कपूर की फन्ने खां, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा और टोटल धमाल भी रिलीज होने वाली हैं.
बीते दिनों वह सोनम कपूर की शादी की तैयारियों को लेकर भी चर्चा में थे. बताया जा रहा है कि मई में सोनम कपूर अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से जेनेवा में शादी करने वाली हैं. इसकी पूरी तैयारी अनिल कपूर खुद कर रहे हैं.
सुपरमॉडल ने बताई यौन शोषण की कहानी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 30, 2018, 11:57 IST