इस बच्ची की 8 मार्च को रिलीज हो रही है बड़ी फिल्म.
मुंबई. फिल्मी दुनिया की एक खूबसूरत हसीना आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. फोटो में प्यारी सी मुस्कान देखकर आप समझ गए होंगे कि ये बच्ची आसानी से लोगों के दिलों में जगह बना लेती है. ये बच्ची भले ही फिल्मी परिवार से जुड़ी हुई हैं लेकिन इन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर मनोरंजन की दुनिया में नाम कमाया है. साथ ही इनके परिवार के 3 लोग हैं, जिन पर ये जान छिड़कती हैं. आइए, बताते हैं…
सबसे पहले फोटो में दिख रही बच्ची का नाम बता देते हैं. ये बच्ची हैं श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor). 3 मार्च 1987 को मुंबई में जन्मीं श्रद्धा इन दिनों अपने नए लुक को लेकर चर्चा में हैं. 8 मार्च को श्रद्धा की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ रिलीज होने जा रही है. लव रंजन की इस फिल्म में वे पहली बार रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी. ऐसे में यह बर्थडे श्रद्धा के लिए खास है क्योंकि 2020 में आई ‘बागी 3’ के बाद उनकी कोई फिल्म आ रही है.
बापू हैं हर पल के साथी
श्रद्धा कपूर के परिवार में यूं तो कई लोग हैं लेकिन 3 लोग ऐसे हैं, जो उनके दिल के बेहद करीब हैं. इनमें सबसे पहले उनके पिता शक्ति कपूर आते हैं. शक्ति उनके हर पल के साथी हैं और कॅरियर से जुड़ी हर खास सलाह वे ही देते हैं. श्रद्धा प्यार से उन्हें ‘बापू’ बुलाती हैं. हाल ही श्रद्धा ने शक्ति के साथ फिल्म को लेकर प्रमोशन वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें शक्ति उनके साथ ‘ठुमका’ लगाते दिखे थे.
मम्मी से शेयर करती हैं सीक्रेट
हर बेटी की पहली दोस्त मां होती है. ऐसा ही कुछ श्रद्धा कपूर के साथ भी है. मां शिवांगी से श्रद्धा अपने सारे सीक्रेट शेयर करती हैं. इमोशनली वे अपनी मां से काफी अटैच हैं और उनकी बातों को वे हमेशा सुनती हैं. बता दें शिवांगी, पद्मिनी और तेजिस्वनी कोल्हापुरे की बहन हैं.
भाई के साथ अलग है बॉन्डिंग
श्रद्धा की जिंदगी के तीसरे सबसे खास शख्स हैं उनके भाई सिद्धांत कपूर. सिद्धांत सपोर्टिव भाई हैं और श्रद्धा का काफी ध्यान रखते हैं. ऐसा नहीं है कि दोनों में नोंक झोंक नहीं होती, लेकिन दोनों के बीच प्यार भी काफी है.
.
Tags: Ranbir kapoor, Shakti kapoor, Shraddha kapoor
Success Story: 8 महीने कोचिंग, 4 साल घर पर तैयारी, किसान के बेटे ने चौथे अटेंप्ट में क्रैक किया UPSC एग्जाम
समुद्र में बिछी तारों से आपके फोन तक कैसे आता है इंटरनेट, कहां होता है इनका कनेक्शन, 90 फीसदी नेट का भार इन्हीं तारों पर
दाग़ देहलवी के चुनिंदा शेर- 'ख़ुदा की कसम उस ने खाई जो आज, कसम है ख़ुदा की मज़ा आ गया'