Tandav में मां डिंपल कपाड़िया की एक्टिंग की फैन हुईं ट्विंकल खन्ना, बोलीं- सब बढ़िया, लेकिन मम्मा Best

ट्विंकल खन्ना सीरीज देखने के बाद एक ट्वीट किया है.
डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) ने इस वेब सीरीज में एक महात्वाकांक्षी महिला का रोल प्ले किया है. तांडव वेब सीरीज 15 जनवरी को ही अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 16, 2021, 10:24 AM IST
मुंबई. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ मल्टी स्टारर वेब सीरीज 'तांडव' लंबे इंतजार के बाद अमेजन प्राइम पर आ चुकी है. मिर्जापुर, पाताल लोक, इनसाइड एज और अन्य सीरीज के साथ लोग इसे पसंद कर रहे हैं. 'तांडव' वेब सीरीज को लेकर प्रोड्यूसर और राइटर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने भी अपना रिव्यू दिया है. उन्होंने सीरीज देखने के बाद एक ट्वीट किया है , जो काफी वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में ट्विंकल ने इस वेब सीरीज में अपनी मां डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की एक्टिंग को सैफ अली खान से बेहतर करार दिया है.
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने मां की तारीफ करते हुए ट्वीट किया और लिखा-, 'सैफ काफी अच्छे नजर आए हैं. मोहम्मद जीशान अयूब, सुनील ग्रोवर और कुमुद मिश्रा की एक्टिंग भी काफी अच्छी रही है. मां ने इसके बाद सबसे अच्छा परफॉर्म किया है, लेकिन ये मेरी राय पूर्वाग्रह रखती है'.
डिंपल कपाड़िया ने इस वेब सीरीज में एक महात्वाकांक्षी महिला का रोल प्ले किया है, जो तीन बार के पीएम रहे देवकीनंदन की करीबी थीं और उनके मरने के बाद पीएम बनती हैं.
तांडव वेब सीरीज 15 जनवरी को ही अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. 9 एपिसोड के साथ आई इस सीरीज में तिग्मांशू धूलिया भी नजर आए हैं. हालांकि उनके कैरेक्टर की पहले ही एपिसोड में मौत हो जाती है, लेकिन वह अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे हैं. इन दिग्गज सितारों के अलावा गौहर खान, डीनो मोरिया, अनूप सोनी जैसे सितारे भी नजर आए हैं. इस वेब सीरीज का डायरेक्शन जफर अली अब्बास ने किया है.
आपको बता दें कि जफर अली अब्बास ने ही टाइगर जिंदा है और सुल्तान जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया था.
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने मां की तारीफ करते हुए ट्वीट किया और लिखा-, 'सैफ काफी अच्छे नजर आए हैं. मोहम्मद जीशान अयूब, सुनील ग्रोवर और कुमुद मिश्रा की एक्टिंग भी काफी अच्छी रही है. मां ने इसके बाद सबसे अच्छा परफॉर्म किया है, लेकिन ये मेरी राय पूर्वाग्रह रखती है'.
P.S. Saif is in fine form and so are Mohd. Zeeshan Ayyub, Sunil Grover and Kumud Mishra to name just a few of the fine actors in Tandav. But...mama bear is still the best and that is my biased opinion:) #Tandav
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) January 15, 2021
डिंपल कपाड़िया ने इस वेब सीरीज में एक महात्वाकांक्षी महिला का रोल प्ले किया है, जो तीन बार के पीएम रहे देवकीनंदन की करीबी थीं और उनके मरने के बाद पीएम बनती हैं.
तांडव वेब सीरीज 15 जनवरी को ही अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. 9 एपिसोड के साथ आई इस सीरीज में तिग्मांशू धूलिया भी नजर आए हैं. हालांकि उनके कैरेक्टर की पहले ही एपिसोड में मौत हो जाती है, लेकिन वह अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे हैं. इन दिग्गज सितारों के अलावा गौहर खान, डीनो मोरिया, अनूप सोनी जैसे सितारे भी नजर आए हैं. इस वेब सीरीज का डायरेक्शन जफर अली अब्बास ने किया है.
आपको बता दें कि जफर अली अब्बास ने ही टाइगर जिंदा है और सुल्तान जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया था.