मार्च 2023 में 4 बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं.
नई दिल्ली: ‘पठान’ की सफलता से बॉलीवुड को साल की शानदार शुरुआत मिली, हालांकि इसके बाद कार्तिक आर्यन और अक्षय कुमार की फिल्में रिलीज हुईं जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. क्रिटिक्स के साथ दर्शकों ने भी इन बिग बजट फिल्मों को नकार दिया. अब दर्शकों की नजर मार्च में रिलीज होने जा रही 4 बड़ी फिल्मों पर है.
30 मार्च को रिलीज होने जा रही ‘भोला’ से दर्शकों को सबसे ज्यादा उम्मीद है, जिसमें अजय देवगन जबर्दस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे. फिल्म में उनकी लकी चार्म तब्बू भी हैं. अजय देवगन ने फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ इसे निर्देशित भी किया है. ट्रेड एनालिस्ट की फिल्म को लेकर राय अच्छी है. उनका अंदाजा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करेगी.
View this post on Instagram
‘दृश्यम 2’ की सफलता के बाद अजय देवगन की लोकप्रियता बढ़ी है. फिल्म ‘भोला’ साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘कैथी’ की हिंदी रीमेक है. दूसरा, फिल्म में तब्बू का खास रोल है. अजय के साथ तब्बू की ज्यादातर फिल्में दर्शकों को बहुत पसंद आई हैं. ‘भोला’ के ट्रेलर और गानों को दर्शकों ने पसंद किया है. फिल्म की ओर दर्शकों के रुझान को देखकर लगता है कि ‘भोला’ बॉलीवुड की बड़ी हिट फिल्म होगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘भोला’ करीब 100 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई है. एक अनुमान है कि फिल्म करीब 150 करोड़ घरेलू बॉक्स ऑफिस से अर्जित कर लेगी, वहीं ग्लोबल बॉक्स ऑफिस को जोड़ लें, तो यह आंकड़ा 200 करोड़ रुपये के पार पहुंच सकता है.
बॉक्स ऑफिस पर किसका पलड़ा होगा भारी?
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ 8 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, पर इस फिल्म के ट्रेलर और गानों को लेकर दर्शकों का बहुत अच्छा रिएक्शन नहीं है. दोनों स्टार फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. फिल्म विशेषज्ञों के तमाम अनुमानों के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि मार्च में बॉक्स ऑफिस पर किसका पलड़ा भारी होगा, अजय देवगन का या फिर रणबीर कपूर का?
लंबे समय बात बड़े पर्दे पर दिखेंगी रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. फिल्म 17 मार्च को रिलीज होगी. दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर पसंद आया है, वे रानी की उम्दा एक्टिंग की झलक देखकर अपनी खुशी और रोमांच जाहिर कर रहे हैं. रानी मुखर्जी की फिल्म के साथ ही कपिल शर्मा की ‘Zwigato’ रिलीज होने जा रही है, जिसकी कहानी भी मौलिक बताई जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajay Devgn, Ranbir kapoor, Rani mukerji, Shraddha kapoor