होम /न्यूज /मनोरंजन /अभिनेत्री ने बताया महिलाओं को मिलती हैं कैसी कैसी हिदायतें, Video Viral

अभिनेत्री ने बताया महिलाओं को मिलती हैं कैसी कैसी हिदायतें, Video Viral

जानी मानी अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने न्यूज़ 18 हिंदी को दिए एक खास इंटरव्यू में बताया था कि लोग महिलाओं को कैसी कैसी हि ...अधिक पढ़ें

    जानी मानी अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने न्यूज़ 18 हिंदी को दिए एक खास इंटरव्यू में बताया था कि लोग महिलाओं को कैसी कैसी हिदायतें देते हैं और उनसे किस तरह की उम्मीदें रखी जाती हैं. उर्वशी अपनी फिल्म Hate Story 4 के प्रमोशन के लिए न्यूज़ 18 हिंदी के दफ्तर आई थीं और यहीं उन्होंने अपने दिल की बातें बताई. इस वीडियो में उर्वशी ने बताया कि किस तरह से लोग महिलाओं को अपनी राय देते रहते हैं.

    उर्वशी रौतेला इन दिनों जॉन अब्राहम के साथ काम कर रही हैं और वो जल्द ही फिल्म 'पागलपंती' में नज़र आएंगी. हालांकि जॉन उर्वशी से उम्र में 21 साल बड़े हैं लेकिन वो इस फिल्म में एक दूसरे से रोमांस करते नज़र आएंगे.

    बड़ी उम्र के हीरो के साथ रोमांस करना उर्वशी के लिए नया नहीं है. साल 2013 में सनी देओल की फिल्म 'Singh Saab The Great' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली उर्वशी ने खुद से 38 साल बड़े सनी देओल के साथ भी काम किया है.

    उर्वशी का मानना है कि बतौर कलाकार उनके लिए ये मुश्किल नहीं है और वो कैमरा के सामने अपने को स्टार की उम्र बिल्कुल नहीं देखती बल्कि उनके साथ अपनी केमिस्ट्री पर फोकस करती हैं. आपको बता दें की उर्वशी को सलमान खान की फिल्म सुल्तान के लिए भी अप्रोच किया गया था लेकिन अंतिम समय पर डेट्स के चलते ये फिल्म उनके हाथ से फिसल गई थी.

    Tags: International Women Day, Urvashi Rautela

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें