मुंबईः उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो अपनी फिल्मों और काम के साथ ही अपने ग्लैमरस अंदाज और पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं. यही नहीं, सोशल मीडिया पर ट्रोल्स (Urvashi Rautela Troll) को जवाब देने के लिए भी उर्वशी रौतेला को जाना जाता है. जब भी उन्हें उनके कपड़ों, काम या पर्सनल लाइफ को लेकर ट्रोल करने की कोशिश की जाती है, उर्वशी अपने चुटीले अंदाज में जवाब देने से कभी पीछे नहीं हटतीं. एक बार फिर वह आसा ही करती नजर आ रही हैं.
दरअसल, कभी उर्वशी रौतेला का नाम भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जुड़ा था. 2018 में उर्वशी और ऋषभ पंत (Rishab Pant) को कई बार साथ स्पॉट किया गया. जिसके बाद दोनों के अफेयर की चर्चा शुरू हो गई. लेकिन, फिर खबरें आईं कि दोनों ने ना सिर्फ सोशल मीडिया बल्की वॉट्सएप पर भी एक-दूसरे को ब्लॉक कर दिया है. एक्ट्रेस के स्पोक्सपर्सन ने कहा था कि दोनों ने एक-दूसरे को ब्लॉक कर दिया है.
अब, अपने नए पोस्ट में, उर्वशी रौतेला ने विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ अपना नाम जोड़े जाने पर एक ट्रोल को करारा जवाब दिया. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में कहा कि वह Pant का सिर्फ एक ही मतलब जानती हैं और वह है इंग्लिश का Pant. उर्वशी का यह पोस्ट अब चर्चा में छा गया है.
दरअसल, एक यूजर ने उर्वशी से पूछा कि क्या उन्होंने पिछले हफ्ते के तीसरे और अंतिम टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में ऋषभ पंत की बल्लेबाजी देखी. यूजर ने लिखा- ‘पंत का 100 देखा कि नहीं.’ इसके जवाब में उर्वशी कहती हैं- ‘ओह! आपका मतलब है (पैंट का इमोजी) पैंट, हां मैंने देखा, सभी ये पहनते हैं.’ एक्ट्रेस का यूजर को ये रिप्लाई अब इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.
कई यूजर्स को उनकी ट्रोलिंग और ट्रोल को करारा जवाब पसंद आ रहा है. इससे पहले पिंकविला की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि उर्वशी रौतेला के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि दोनों (उर्वशी और ऋषभ पंत) ने व्हाट्सएप पर एक-दूसरे को ब्लॉक कर दिया है. कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस पंत से लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन वह उन्हें जवाब नहीं दे रहे थे, जिसके बाद एक्ट्रेस ने भी उन्हें ब्लॉक कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rishabh Pant, Urvashi Rautela
HBD: न्यूज रीडर से एक्ट्रेस बनीं Anasuya को कभी Jr NTR की फिल्म में मिले थे 500 Rs, अब एक दिन में लेती हैं...
80 साल की इस बुजुर्ग महिला ने गोशाला को दान दी 12 एकड़ जमीन, जीवित रहते करवाया मृत्यु भोज
फ्रेंड की शादी में Rashmika Mandanna ने लूटी महफिल, साउथ इंडियन स्टाइल में साड़ी पहन दिखीं बला की खूबसूरत