उर्वशी रौतेला का नया गाना रिलीज.
मुंबई : बीते कुछ दिनों से कंटेंट कॉपी पेस्ट को लेकर सुर्खियों में रही एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) लॉकडाउन के बीच अपने फैंस के लिए नया गाना लेकर आई हैं. उर्वशी का यह गाना लॉकडाउन (Lockdown) के चलते घर में बैठकर बोर हो रहे लोगों के लिए एंटरटेनमेंट का नया डोज बन गया है. उर्वशी के इस नए गाने का नाम है 'कंगना विलायती' (Urvashi Rautela Song kangana vilayati). जो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों को उर्वशी का यह गाना काफी पसंद आ रहा है.
गाने में उर्वशी के ठुमके देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. खुद उर्वशी ने भी सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने इस गाने की एक झलक फैंस के बीच शेयर की है. जिसे देखने के बाद लोगों ने उनके वीडियो पर कमेंट्स के जरिए प्रतिक्रिया भी दी. बता दें इस गाने को सिंगर ज्योतिका टंगरी ने गया है और संगीत रामजी गुलाटी ने दिया है.
उर्वशी के कंगना विलायती को यूट्यूब पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता दिख रहा है. एक ही दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को यूट्यब पर अभी तक 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फिल्मों की बात करें तो उर्वशी आखिरी बार 'पागलपंती' में दिखाई दी थीं. इसके बाद वह कई म्यूजिक वीडियोज में दिखाई दीं, लेकिन पागलपंती के बाद किसी फिल्म में नजर नहीं आईं.
बता दें लॉकडाउन से पहले उर्वशी 'एक डायमंड दा हार लेदे यार' में भी दिखाई दी थीं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस गाने में उर्वशी की डासिंग स्किल्स ने सभी को अपना दीवाना बनाया था. ऐसे में कंगना विलायती में भी उनका डांस हर किसी को पसंद आ रहा है और लोग इसे भरपूर प्यार दे रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Entertainment, Lockdown, Urvashi Rautela, Youtube
पांच भारतीय बैटर जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट की पहली पारी में दिखाए थे तारे, धोनी ने सचिन को किया पीछे!
IPL: 5 बल्लेबाज जिन्होंने बिना चौका लगाए जड़ा अर्द्धशतक, खास लिस्ट में संजू सैमसन का नाम 2 बार शामिल
रानी की सुंदरता ही बन गई थी दुश्मन, अफगान सरदार से आबरू बचाने को ली थी जलसमाधि; प्यार और वासना की कहानी