बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) बीते दिनों अपने नए म्यूजिक एल्बम 'एक लड़की भीगी भागी सी' (Ek Ladki Bheegi Bhaagi Si) को लेकर सुर्खियों में छाई रही थीं. म्यूजिक वीडियो में उनका लाल साड़ी वाला लुक उनके फैंस के बीच छाया रहा. गाने के वीडियो को यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं और अब उर्वशी अपने दूसरे वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. जो उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
इस वीडियो में उर्वशी रौतेला स्ट्रिप डांस करती दिख रही हैं. उनके साथ वीडियो में रैपर यो यो हनी सिंह को भी देखा जा सकता है. जिसमें वह अपना हिट नंबर 'लव डोज' गा रहे हैं और बगल में खड़ी होकर उर्वशी अपनी जैकेट घुमाकर फेंकती दिख रही हैं. यह वीडियो शेयर करते हुए उर्वशी ने अपने फैंस के लिए एक बड़ी घोषणा भी कर डाली है. जिसके बाद एक्ट्रेस के फैन भी बेहद खुश हैं.
इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने बताया है कि जल्दी ही यो यो हनी सिंह के साथ 'लव डोज' के दूसरे पार्ट यानी 'लव डोज 2' में नजर आने वाली हैं. वीडियो के कैप्शन में उर्वशी ने लिखा है- 'मेरा पहला स्ट्रेपटीज. किंग लेजेंड्री हनी सिंह ने हमारे आइकॉनिक सॉन्ग लव डोज से स्टेज में आग लगा दी है. लव डोज पार्ट 2 जल्दी आ रहा है. यो यो हनी सिंह - मैं क्या फेंकूं?? उत्तर का जवाब कमेंट में दें.'
उर्वशी रौतेला के इस ऐलान के बाद उनके फैन बेहद खुश हैं. इसके अलावा उर्वशी तमिल डेब्यू करने भी जा रही हैं. वह एक बिग बजट Sci-Fi मूवी का हिस्सा होंगी. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी पहली तमिल फिल्म का भी ऐलान किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 13, 2021, 16:04 IST