वैशाली ठक्कर के एक्स बॉयफ्रेंड थे राहुल नवलानी.
इंदौर. टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) के सुसाइड केस में इंदौर पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है. इस केस के मुख्य आरोपी वैशाली ठक्कर के एक्स बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी (Rahul Navlani) को इंदौर पुलिस ने इंदौर से ही गिरफ्तार कर लिया. अब राहुल का एक वीडियो भी सामने आ चुका है, जिसमें वह थाने में चुपचाप खड़े नजर आ रहे हैं.
राहुल की गिरफ्तारी के बाद इंदौर कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया, ‘ये मामला संवेदनशील था और पुलिस ने शुरू से ही इस मामले को बहुत ही गंभीरता से लिया. पुलिस के पास जब तक सूचना आई, उससे करीब 6 से 7 घंटे से पहले ही आरोपी भाग चुका था, क्योंकि आरोपी पड़ोसी था इसलिए उसे इस बात की जानकारी थी. पुलिस के पास प्रारंभिक सूचना आई कि आरोपी बाहर भाग सकता है.’
#इंदौर – एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी राहुल नवलानी को किया गिरफ्तार, pic.twitter.com/72i4CIAehi
— Vikas Singh Chauhan (@vikassingh218) October 19, 2022
उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, ‘पुलिस को इस बात का अंदेशा था कि आरोपी दूसरे देश भी भाग सकता है, इसलिए पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया. पुलिस ने इस पर ईनाम घोषित किया और अलग-अलग जगह टीमें तैनात की गईं. लगातार पुलिस की दबिश पड़ने के कारण, पुलिस की छापेमारी के कारण और ईनाम घोषित करने के कारण आरोपी पर दवाब बना.’
बता दें, वैशाली ने अपने सुसाइड नोट और पर्सनल डायरी में इस बात की ओर इशारा किया है कि उसे यह कदम उठाने पर मजबूर किया गया है. वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी से परेशान थीं, और उसी के चलते अभिनेत्री ने इंदौर में ही अपने घर में फांसी लगा कर अपनी जान दे दी थी. वैशाली ठक्कर ने 16 अक्टूबर को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. वह अपनी शादी के लिए इंदौर अपने घर पहुंची थीं, लेकिन वैशाली ने अपने पूर्व प्रेमी राहुल नवलानी की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Suicide, Tv actresses