होम /न्यूज /मनोरंजन /करीना कपूर ने खूब दिखाया था 'टशन', नवाब का 3 बार ठुकराया प्रपोजल, फिर सैफ ने लगाई ये तरकीब

करीना कपूर ने खूब दिखाया था 'टशन', नवाब का 3 बार ठुकराया प्रपोजल, फिर सैफ ने लगाई ये तरकीब

खास है करीना कपूर और सैफ अली खान की लव स्टोरी. (pc:instagram@kareenakapoorkhan)

खास है करीना कपूर और सैफ अली खान की लव स्टोरी. (pc:instagram@kareenakapoorkhan)

Kareena Kapoor rejected Saif Ali Khan 3 times: अमृता सिंह (Amrita Singh)और सैफ अली खान ने गुपचुप शादी रचाई थी. लेकिन य ...अधिक पढ़ें

मुंबई. वैलेंटाइंस वीक (Valentine’s Week) चल रहा है. हाल ही इस कड़ी में प्रपोज डे (Propse Day) मनाया गया था. प्रेमी जोड़ों ने इस दिन अपने प्यार का इजहार किया. प्यार से इजहार करना और फिर प्यार का हामी भरना आसान नहीं होता. बॉलीवुड में भी कई ऐसी लव स्टोरीज हैं, जहां प्यार को पाने के लिए एक्टर को पापड़ बेलने पड़े. बॉलीवुड का एक ऐसा ही एक कपल है ‘सैफीना’ यानी करीना कपूर और सैफ अली खान. सैफ को अपने प्यार को मनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. आइए, दोनों की लव स्टोरी पर बात करते हैं.

सैफ की करीना से दूसरी शादी थी. इससे पहले सैफ का दिल एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) पर आया था. कॅरियर की शुरुआत में फिल्म ‘बेखुदी’ (Bekhudi) के दौरान सैफ और अमृता की मुलाकात हुई थी. हालांकि अमृता उनसे उम्र में उनसे बड़ी थीं लेकिन दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. प्यार में डूबे सैफ ने साल 1991 में अमृता से सीक्रेट शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं सारा और इब्राहिम. समय के साथ सैफ और अमृता में दूरिया बढ़ने लगीं और दोनों ने साल 2004 में अलग होने का फैसला कर लिया.

valentines day, rose day, propose day, kareena kapoor saif ali khan love story, saifeena love story, saif kareena love, how saif proposes kareena, kareena saif marriage date, how saif met amrita singh, why said and amrita divorced, saif kareena children, amrita saif children, saif kareena news hindi, bollywood news hindi

(pc:instagram@kareenakapoorkhan)

फिल्म सेट पर शुरू हुआ प्यार
अमृता से अलग होने के बाद सैफ ने 3 साल तक स्विस मॉडल रोसा कैटलानो को डेट किया था. जब रिश्ता सफल नहीं हुआ तो उन्होंने फिल्मों की तरफ ध्यान लगाना शुरू कर दिया. दूसरी तरफ, करीना का शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) से ब्रेकअप हुआ था और वे भी कॅरियर पर फोकस कर रही थीं. करीना और सैफ ने ‘ओंकारा’, ‘टशन’ और ‘एजेंट विनोद’ में साथ काम किया था. इसी दौरान दोनों को एक दूसरे की कम्पनी पसंद आने लगी थी. सैफ को करीना में अपना हफसफर दिख रहा था और वे उन्हें प्रपोज भी कर चुके थे. लेकिन करीना ने इनकार कर दिया था.

valentines day, rose day, propose day, kareena kapoor saif ali khan love story, saifeena love story, saif kareena love, how saif proposes kareena, kareena saif marriage date, how saif met amrita singh, why said and amrita divorced, saif kareena children, amrita saif children, saif kareena news hindi, bollywood news hindi

(pc:instagram@kareenakapoorkhan)

रवि​ शास्त्री की एक शर्त पर खफा हो गई थीं अमृता सिंह, खूब रोईं, फिर 12 साल छोटे नवाब संग बसा लिया घर

चौथी बार इनकार नहीं कर सकीं बेबो
करीना भी सैफ को पसंद करती थीं लेकिन उम्र का गैप और कॅरियर को लेकर वे कशमकश में थीं. करीना ने 3 बार सैफ के प्रपोजल को ठुकराया. लेकिन चौथी बार सैफ ने करीना को उस जगह प्रपोज किया, जहां उनकी मां शर्मिला टैगोर को पिता नवाब पटौदी ने प्रपोज किया था. चर्च के आगे सैफ ने घुटने के बल बैठकर लव सिटी यानी पेरिस में करीना को प्रपोज किया था. इस बार बेबो सैफ के प्यार को इनकार नहीं कर सकी. 5 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2012 में सिम्पल तरीके से सैफीना ने शादी कर ली.

Tags: Amrita Singh, Kareena kapoor, Saif ali khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें