कृति सेनन और प्रभास फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आने वाले हैं. (फोटो साभार: Instagram@varundvn)
मुंबई: Kriti Sanon: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) बीते दिनों ने अपनी फिल्म ‘भेड़िया’ को प्रमोट करते हुए ‘झलक दिखला जा 10’ के सेट पर नजर आए थे. वहां वरुण ने खुलासा किया था कि कृति सेनन और प्रभास रिलेशनशिप में हैं. इसके बाद तो प्रभास और कृति के डेटिंग और प्रपोजल की खबरें आग की तरह फैलने लगी थी. हालांकि इन खबरों पर खुद कृति ने भी अपने रिलेशनशिप का स्टेटस बताया था. अब वरुण धवन ने कृति सेनन और प्रभास के अफेयर पर अपनी बात रखी है.
कृति सेनन और प्रभास के रिलेशन पर वरुण धवन के एक स्टेटमेंट ने इस खबर को और ज्यादा बढ़ावा दे दिया था. इस मामले पर सफाई देने के लिए कृति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्टेटमेंट भी जारी किया था, जिसमें एक्ट्रेस ने क्लीयर कर दिया था कि ये सब सिर्फ अफवाह है. अब इस पूरे मसले पर वरुण ने खुद सफाई दी है. वरुण ने कृति का ही स्टेटमेंट इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाते हुए लिखा, दोस्तों वो सिर्फ एक मजाक था और चैनल ने उसे एडिट कर अपने हिसाब से दिखा दिया. प्लीज अपनी इमैजिनेशन को और ज्यादा मत बढ़ने दो.
कृति सेनन ने पोस्ट में कही थे ये बात
कृति सेनन ने इस मसले पर सफाई देते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, ‘हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं है. ना ही कोई प्यार और ना ही पीआर. बस हमारा भेड़िया उस रिएलिटी शो के दौरान थोड़ा वाइल्ड हो गया था. उनकी मस्ती की वजह से ही इन अफवाहों ने जन्म लिया. अब इससे पहले कि मेरी शादी की डेट भी फिक्स हो जाए और अनाउंस की जाए, मैं इस अफवाह को तोड़ रही हूं. ऐसा कुछ नहीं है, ये सब अफवाह बकवास है.’
वरुण धवन ने दी सफाई
अपनी फिल्म के प्रमोशन में वरुण ने झलक के सेट पर बॉलीवुड की सिंगल महिलाओं के बारे में बात की थी. उन्होंने कई एक्ट्रेसेस के बारे में कहा था लेकिन उसमें कृति का जिक्र नहीं किया था. इसके बाद जब करण जौहर ने कृति को लिस्ट से हटाने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा, ‘कृति मेरी इस लिस्ट में इसलिए गायब हैं क्योंकि उनका का नाम किसी के दिल में है. एक ऐसे आदमी के जो मुंबई में नहीं है, वो इस वक्त शूटिंग पर है. दीपिका पादुकोण के साथ.’ इसके बाद सबने वरुण की बात से अंदाजा लगा लिया कि वह प्रभास की बात कर रहे हैं.’
जानकारी के लिए बता दें कि कृति सेनन और प्रभास जल्द ही फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आने वाले हैं. बीते दिनों इस फिल्म का टीजर भी सामने आया था. टीजर को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था. इतना ही नहीं फिल्म के कुछ किरदारों और खासतौर पर फिल्म के वीएफएक्स की तो बहुत चर्चा हुई थी. अब वीएफएक्स पर दोबारा काम किया जा रहा है. ओम राउत के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 16 जून को रिलीज होने वाली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jhalak Dikhla jaa, Kriti Sanon, Prabhas, Varun Dhawan
कौन हैं रोहन बोपन्ना की वाइफ? जिन्हें फैन्स ने कहा मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन, जिस पर टेनिस स्टार ने कहा- I Agree
साउथ एक्ट्रेस के प्यार में पागल था पाकिस्तानी क्रिकेटर, किडनैपिंग का बना लिया था मन; कहा- अगर मना किया तो...
आज 3 घंटे के भीतर 2 टी20 मैच खेलने उतरेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से मुकाबला