बैकस्टेज चोरी हुई वरुण धवन और विक्की कौशल की पैन्ट्स
गुवाहाटी. 65वें ‘फ़िल्मफेयर अवॉर्ड्स’ (Filmfare Awards 2020) पहली दफा मुंबई से बाहर असम में आयोजित किया गया. यहां अचानक बेहद मजेदार सीन बन गया जब बैकस्टेज से ‘वरुण धवन’ (Varun Dhawan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की पैंट्स चोरी हो गईं. आलम ये आ गया कि उन्होंने भागम-भाग में स्टेज पर टॉवल लपेट कर ही आना पड़ा. दरअसल ये फ़िल्मफेयर अवॉर्ड्स पर एक फनी स्किट था, जिसमें वरुण और विक्की अपनी पैंट्स ढूंढ़ते दिखे.
जब वे पैंट्स ढूंढ़ रहे थे तब उनके सामने ‘अक्षय कुमार’ (Akshay Kumar) बैठे नजर आए. उन्होंने थोड़ी हसी मज़ाक किया. लेकिन दोनों अभिनेता स्टेज पर टॉवल पहनकर आए तो अक्षय वहां भी पहुंच गए. दोनों ने अपने टॉवल कस कर पकड़े रखा था, लेकिन बीच में अक्षय दोनों के टॉवल भी खींचने लग जाते हैं. असल में कुछ समय बाद ‘करण जौहर’ (Karan Johar) दोनों के पैंट लेकर स्टेज पर आ जाते हैं, लेकिन वो पैंट वापस देने के लिए उनके साथ एक गेम खेलते हैं. इस बीच अक्षय दोनों की टॉवल खींचने लग जाते हैं. इस पर विक्की ये भी कहते हैं कि प्लीज अक्षय सर छोड़ दीजिए, क्योंकि मैंने तौलिए के अंदर वाकई कुछ भी नहीं पहना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshay kumar, Filmfare Awards 2020, Karan johar, Varun Dhawan, Vicky Kaushal