'भेड़िया' फिल्म का ट्रेलर रिलीज. (फोटो साभार: varundvn/Instagram)
मुंबई: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सैनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ‘स्त्री’ और ‘बाला’ जैसी फिल्में बना चुकें अमर कौशिक ने फिल्म के पोस्टर्स से जबरदस्त सस्पेंस क्रिएट किया था, जो ट्रेलर देखने के बाद और बढ़ गया है. फिल्म में VFX का जबरदस्त इस्तेमाल किया गया है, जिसकी झलक ट्रेलर में मिल रही है. इस फिल्म में वरुण ही नहीं कृति का अंदाज भी अब तक रिलीज हुई उनकी सारी फिल्मों से हटकर है.
‘भेड़िया’ के ट्रेलर की शुरुआत में दिख रहा है कि वरुण धवन के अंदर भेड़िए की रूह आ जाती है. रात के अंधेरे में जंगल के बीच वरुण की आंखें और आग की लपटें पौराणिक भेड़िया की झलक दिखा रही है. इस फिल्म के ट्रेलर में VFX का बखूबी इस्तेमाल कर सस्पेंस और थ्रिलर क्रिएट करने की कोशिश की गई है. ट्रेलर ने फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.
‘भेड़िया’ के ट्रेलर ने बढ़ाई उत्सुकता
‘भेड़िया’ फिल्म का जबसे अनाउंसमेंट हुआ है, तबसे फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. फिल्म के ट्रेलर से पहले दो पोस्टर ने फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाने का काम किया था. सोमवार को रिलीज हुए फिल्म के पहले पोस्टर में वरुण के लुक और मंगलवार को कृति के धमाकेदार अंदाज ने जिज्ञासा और बढ़ाया था, जो ट्रेलर देखने के बाद उफान पर है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भेड़िया’ को लेकर सोशल मीडिया पर बज बन गया है.
सिनेमाघर में 25 नवंबर को ‘भेड़िया’
वरुण धवन पिछले कई दिनों से अपनी फिल्म ‘भेड़िया’ को लेकर चर्चा में हैं. दिनेश विजान निर्मित इस फिल्म में वरुण काफी अलग किरदार में नजर आएंगे. उनके साथ एक बार फिर कृति नजर आएंगी. इससे पहले दोनों फिल्म ‘दिलवाले’ में साथ नजर आए थे. 25 नवंबर को ‘भेड़िया’ 2डी और 3डी दोनों में रिलीज की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kriti Sanon, Trailer, Varun Dhawan
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए खेले हैं सर्वाधिक टी20 मुकाबले, टॉप 5 में कोहली और धोनी का भी नाम शामिल
लखनऊ में लगेगी रिकॉर्ड की झड़ी! सूर्य, पंड्या, किशन ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब, मैच शुरू होने से पहले जान लें सबकुछ
3 लोगों से मिला धोखा, 1 के लिए तो 10 साल तक करती रहीं इंतजार; फिर भी तब्बू ने नहीं रचाई शादी