वरुण धवन अपनी लग्जरी कारों को छड़कर ऑटो रिक्शा की राइड करते देखे गए हैं. (फोटो साभार- Instagram@ varundvn)
अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म भेड़िया को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म का हाल ही में टीजर रिलीज किया गया था. इस टीजर को लोगों ने काफी पसंद किया था. टीजर के बाद फिल्म की भी काफी चर्चा रही थी. कृति सैनन के साथ आ रही इस फिल्म में वरुण के लुक की भी झलकियां दी गईं थी. अब वरुण धवन अपनी लग्जरी कारों को छड़कर ऑटो रिक्शा की राइड करते देखे गए हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
हाल ही में अभिनेता वरुण धवन ऑटो रिक्शा की सवारी करते नजर आए हैं. वरुण धवन ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में वरुण धवन ऑटो रिक्शा की सवारी करते हुए मुंबई के मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. वरुण ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट किया है. बता दें कि वरुण लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. बीती शाम करवाचौथ के मौके पर भी वरुण ने अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ ट्रेडिशनल ड्रेस में फोटो शेयर की थी. इन फोटोज को पोस्ट करते हुए वरुण ने अपने फैन्स को करवाचौथ की बधाई दी थी.
25 नवंबर को थियेटर्स में दिखेंगे वरुण
बता दें कि वरुण धवन आने वाले 25 नवंबर को फिल्म भेड़िया के जरिए दर्शकों के सामने होंगे. वरुण की यह फिल्म 25 नवंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में कृति सैनन भी नजर आएंगी. वहीं फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. टीजर के बाद से ही फिल्म की काफी चर्चा है. लोगों को टीजर पसंद आया है. साथ ही भेड़िया फिल्म की ट्रेलर 19 अक्टूबर को जारी कर दिया जाएगा.
ओटीटी में डेब्यू करने जा रहे वरुण धवन
वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो लगातार उनकी फिल्में पाइप लाइन में हैं. इसके साथ ही वरुण अपना ओटीटी डेब्यू भी करने जा रहे हैं. फिल्म भेड़िया के बाद इक्कीस में नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही सनकी भी कर रहे हैं. ओटीटी में Citadel सीरीज के जरिए डेब्यू कर रहे हैं. इसके साथ ही जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म किटी भी नजर आने वाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Varun Dhawan