हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता थे विक्रम गोखले (फाइल फोटो)
मुंबई: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में अंतिम सांस ली. पिछले 18 दिनों से वह हॉस्पिटल में भर्ती थे. लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आ रहा था. कुछ दिनों से उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. उनके इस दुनिया से जाने के बाद फिल्म इंडस्ट्री को भी बड़ा झटका लगा है.
कुछ समय पहले ही अनुपम खेर ने विक्रम गोखले का एक वीडियो शेयर किया था. वो वीडियो सुर्खियों में छाया हुआ था, वो वीडियो कुछ दिन पहले ही विक्रम गोखले ने अनुपम खेर को भेजा था. अनुपम ने सभी लोगों से अपील भी की थी कि वो जो कविता सुना रहे हैं, उसे सभी ध्यान से सुनें क्योंकि यही एक वक्त है जबकि इसकी बहुत ज्यादा अहमियत है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा था कि जो कविता विक्रम गोखले ने वीडियो में सुनाई है, वह अधूरी है. जब उन्होंने यही बात बताने के लिए विक्रम गोखले को फोन किया तो उन्होंने जवाब दिया कि जिंदगी ही अधूरी है मेरे दोस्त. गौरतलब है कि अनुपम खेर और विक्रम गोखले के बीच काफी अच्छी दोस्त थी. दोनों ने साथ कई फिल्मों में काम भी किया था.
View this post on Instagram
‘ना मैं यक्ष और ना मैं रक्ष’
अनुपम खेर द्वारा शेयर की गई वीडियो में विक्रम गोखले सब से इस कविता को ध्यान से सुनने की अपील करते हुए नजर आए थे. अपनी कविता में उन्होंने कहा, कुछ यूं है- ना मैं असुर हूं, ना मैं किन्नर हूं. ना मैं यक्ष, ना मैं रक्ष. ना मैं वानर, ना मैं मल्ल, ना मैं निषाद, ना मैं रीछ, ना मैं दानव, ना मैं अहीर, ना मैं जाट, ना मैं गुर्जर, ना मैं अंजना, ना मैं पटेल, ना मैं पाटिल, ना मैं पाटीदार…’
कुछ दिन पहले भी उड़ी थी निधन की अफवाह
कुछ दिन पहले भी विक्रम गोखले के निधन की बात सामने आई थी. फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों ने एक्टर के निधर पर दुख भी जताया था. लेकिन कुछ समय बाद ही एक्टर के परिवार ने बताया कि विक्रम गोखले की हालत नाजुद बनी हुई है लेकिन वह अभी जिंदा हैं. उनकी पत्नी व्रूशाली ने उनके निधन की खबरों पर विराम लगाया था. इसके बाद से लोगों ने एक्टर के लिए दुआएं करना शुरू कर दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood actors, Bollywood news