बीटाउन के कई नए जोड़ों ने शादी के बाद अपनी पहली लोहड़ी (Lohri 2022) एक साथ मनाई. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif) की भी शादी के बाद पहली लोहड़ी थी, जिसको दोनों ने साथ (Vicky-Katrina first Lohri) में मनाया. फैंस कल दिनभर दोनों की एक झलक देखने के बेकरार थे. विक्की और कैटरीना ने अपने फैंस को मायूस नहीं किया और आज सुबह करीब 4 बजे अपने त्योहार की कुछ झलकियां फैंस के साथ साझा की, जिसमें दोनों एक-दूसरे की बाहों में हस्ते मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.
विक्की-कैटरीना साथ में मनाई लोहड़ी
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif) की पहली लोहड़ी (Lohri 2022) की तस्वीरें अब सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रही हैं. विक्की ने एक तस्वीर शेयर की है, वहीं कैटरीना ने चार तस्वीरों को अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है. तस्वीर में वह वहां साथ में खड़े हैं, जहां लोहड़ी जल रही है. विक्की, कैट के कंधे पर हाथ रखे खड़े हुए हैं.
ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं कैटरीना
कैटरीना इस दौरान काफी खुश नजर आईं, उन्होंने लाल रंग का सूट पहना था, जो पंजाबी ट्रेडिशनल लुक दे रहा था. विक्की ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- ‘हैप्पी लोहड़ी’. इसके साथ उन्होंने एक फायर वाला इमोजी भी शेयर किया है.
इंदौर में साथ मनाया त्योहार
विक्की कौशल इस समय अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए इंदौर में हैं. दोनों जिस तरह से ठंड से बचने के लिए जैकेट पहना हैं, उसको देखकर लगता है कि दोनों ने इंदौर में ही त्योहार को साथ में मनाया.
फैंस ने बरसाया प्यार
दोनों की तस्वीरों को देख फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. दोनों के साथ में ऐसे ही खुश रहने की दुआ के साथ कुछ फैंस पूछ रहे हैं कि त्योहार का सेलिब्रेशन लेट था या तस्वीरें लेट शेयर की हैं. दोनों का साथ बाहों में देख एक फैन ने चुटकी भी ली और कहा- सलमान खान जल रहा है. एक अन्य ने लिखा- ईश्वर तुम्हारी इस खूबसूरत हंसी को ऐसे ही बनाए रखे.
शादी को पूरा हुआ 1 महीना
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी को एक महीना हो गया है. दोनों ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के होटल सिक्स सेंस फोर्ट में शादी रचाई थी. इस शादी के दौरान सिर्फ परिवार को सदस्य और करीबी दोस्त मौजूद रहे. वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल की पाइपलाइन में कई फिल्म हैं. वह ‘गोविंदा मेरा नाम’, ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’, ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’, ‘तख्त’ और ‘मॉनेक शॉ’ फिल्मों में नजर आएंगे. वहीं, कैटरीना कैफ ‘फोन भूत’, ‘टाइगर 3’, ‘जी ले जरा’ और मेरी ‘क्रिसमस’ फिल्मों में काम करती दिखाई देंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Katrina kaif, Vicky Kaushal