नई दिल्ली: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आज की तारीख में इस जेनरशन के सबसे शानदार एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘लव शव दे चिकन खुराना’ और बाद में ‘मसान’ से ही साबित कर दिया था कि वो लंबे रेस के घोड़े हैं. इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे ही सही लेकिन बॉलीवुड में पूरी तरह स्थापित हो चुके हैं. लेकिन, इस मुकाम तक पहुंचने से पहले एक्टिंग स्कूल में ही उन्होंने अपना दम दिखा दिया था. दरअसल, विक्की कौशल का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है.
इस थ्रोबैक वीडियो में विक्की कौशल को देखकर शायद आपके लिए पहचानना भी मुश्किल हो जाए. यह वीडियो 2009 का है यानि लगभग 13 साल पुलाने इस वीडियो में वो प्ले परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. वहीं, 2009 में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की न्यूयॉर्क, अजब प्रेम की गजब कहानी, दे दना दन रिलीज हुई थी. कुल मिलाकर तब कैटरीना कैफ सुपरस्टार बन चुकी थी. वहीं, विक्की कौशल तब अपने स्ट्रग्ल के दिनों में थे. लेकिन, 2009 का कुछ मिनट का यह वीडियो वाकई लाजवाब है.
इसमें भी विक्की कौशल ने अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ दी है. फैंस को उनका ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को टीवी एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा ने शेयर किया है. वो भी विक्की कौशल के साथ परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए शिरीन मिर्जा ने लिखा है कि इसके लिए उन्होंने माफी भी एक्टर से पहले ही मांग ली थी. इस वीडियो में विक्की कौशल काफी पतले नजर आ रहे हैं और इसलिए उन्हें शायद आपको पहचानने में भी मुश्किल आए.
View this post on Instagram
लेकिन विक्की कौशल का ये अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है. विक्की कौशल ने दिसंबर 2021 में कैटरीना कैफ से राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में कटरीना और विक्की की शादी हुई थी. 9 जनवरी को उनकी शादी को एक महीना पूरा हुआ. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दोनों ने इंस्टाग्राम पर अनदेखी तस्वीर साझा की थी.
विक्की कौशल, सारा अली खान के साथ निर्माता दिनेश विजान के साथ अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर रहे हैं. हालांकि अभी इस मूवी का टाइटल तय नहीं हुआ है. वहीं कैटरीना कैफ भी दिल्ली में सलमान खान और इमरान हाशमी के साथ टाइगर 3 की शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए तैयार गई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Katrina kaif, Vicky Kaushal
तमिलनाडु में तैयार होंगे विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन, कल पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला, तस्वीरों में देखें खूबसूरती
अमेरिका-फिनलैंड की टेक्नोलॉजी से बने पीएम आवास योजना के मकान, पीएम मोदी चेन्नई में करेंगे उद्घाटन, देखें PHOTOS
IPL 2022: हार्दिक पंड्या अब तक नहीं हारे आईपीएल फाइनल, नजर रिकॉर्ड 5वें खिताब पर