बॉलीवुड के मोस्ट अवेटेड शादियों में एक कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी को आज पूरे 9 दिन पूरे हो गए हैं. कैटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर में फोर्ट बरवारा के सिक्स सेंस रिजॉर्ट में शादी की थी. शादी से पहले और शादी के बाद के करीब सभी रिवाज पूरे होने के बाद विक्की कौशल एक बार फिर अपने काम पर लौट ( Vicky Kaushal Returns To Work) गए हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर कर फैंस को ये जानकारी दी.
शादी के बाद शुरू किया काम
शादी की सभी रस्मों की तस्वीरों को अपडेट करने के बाद हाल ही में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह ब्लैक हुडी, ब्लैक चश्मा और ब्लैक कैप लगाए अपनी कार में बैठे हुए हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने जो कैप्शन दिया, उसमें उन्होंने अपने काम का दोबारा शुरू करने की जानकारी दी है. विक्की कौशल ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- ‘पहले कॉफी फिर शूटिंग.’
विक्की कौशल से फैंस ने पूछा सवाल
विक्की कौशल के इस पोस्ट पर फैंस ताबड़तोड़ कॉमेंट्स कर रहे हैं. कोई कैटरीना के हलवे का टेस्ट पूछ रहा है तो कोई पूछ रहे हैं कि आखिर आप अकेले क्यों हैं? कैटरीना भाभी किधर हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘भैया हलवे का टेस्ट कैसा था’. एक अन्य ने लिखा- ‘हलवा खाकर भैया ने शुरू की शूटिंग’. एक अन्य ने लिखा ‘भैया कैटरीना भाभी किधर, अकेले काम शुरू कर रहे हो?’ कैटरीना के एक फैन ने लिखा- ‘मेरी कैटरीना दीदी को खुश रखना, काम मत करवाना ज्यादा.’
कैटरीना कैफ की पहली रसोई
कैटरीना कैफ ने शुक्रवार (17 दिसंबर) को ससुराल में पहली बार खाना बनाया. उन्होंने पहली बार घर में हलवा बनाया. जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. कैटरीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हलवे की फोटो शेयर करते हुए लिखा- मैंने बनाया. चौंका चरधाना.
कैटरीना के हलवे को विक्की ने बताया था- बेस्ट हलवा एवर
कैटरीना के बाद विक्की कौशल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हलवे की फोटो शेयर करते हुए लिखा- बेस्ट हलवा एवर. साथ ही किस वाली इमोजी पोस्ट की.
मुंबई में जल्द होस्ट करेंगे रिसेप्शन
रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद विक्की और कैटरीना हनीमून के लिए मालदीव्स गए थे. वह शादी के अगले दिन ही जयपुर से मालदीव्स के लिए रवाना हो गए थे. हनीमून से लौटने के बाद पहली बार मुंबई में ये कपल साथ में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे. रिपोर्ट्स की माने तो विक्की और कैटरीना इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए मुंबई में जल्द ही रिसेप्शन होस्ट करने वाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Katrina kaif, Vicky Kaushal