होम /न्यूज /मनोरंजन /व‍िक्‍की कौशल की 6 साल‍ियों ने चुराए जूते, पर दुल्‍हन‍िया बनी कैटरीना कैफ ने अपनी ही बहनों को लताड़ा; ये है पूरा क‍िस्‍सा

व‍िक्‍की कौशल की 6 साल‍ियों ने चुराए जूते, पर दुल्‍हन‍िया बनी कैटरीना कैफ ने अपनी ही बहनों को लताड़ा; ये है पूरा क‍िस्‍सा

व‍िक्‍की कैटरीना की राजस्‍थान के सवाईमाधोपुर में 9 द‍िसंबर, 2021 में हुई थी.

व‍िक्‍की कैटरीना की राजस्‍थान के सवाईमाधोपुर में 9 द‍िसंबर, 2021 में हुई थी.

व‍िक्‍की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की प्राइवेट वेड‍िंग राजस्‍थान के सवाईमाधोपुर में 9 द‍िसंबर, ...अधिक पढ़ें

व‍िक्‍की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की डेट‍िंग से लेकर उनकी शादी की रस्‍मों तक, सब कुछ काफी सीक्रेट रहा. इस जोड़ी ने कभी खुलकर अपने लव स्‍टोरी पर बात नहीं की. इतना ही नहीं, करण जौहर तो अपने ही चैट शो में इस बात का मलाल जता चुके हैं कि व‍िक्‍की-कैटरीना का शादी का इनवाइट न म‍िलने पर वह काफी न‍िराश हो गए थे. कैटरीना और व‍िक्‍की की शादी राजस्‍थान के सवाईमाधोपुर में 9 द‍िसंबर, 2021 में हुई थी. लेकिन अब व‍िक्‍की कौशल और कैटरीना कैफ की ‘प्राइवेट वेड‍िंग’ का एक मजेदार क‍िस्‍सा हम आपको बताते हैं, ज‍िसे सुनकर आपकी भी हंसी रुकेगी नहीं. ये क‍िस्‍सा है व‍िक्‍की कौशल की शादी में जूता छ‍िपाई की रस्‍म से जुड़ा.

इससे पहले आप कई ऐसी खबरें पढ़ चुके हैं, ज‍िनमें ये दावा क‍िया गया कि व‍िक्‍की ने अपनी 6 साल‍ियों को जूता चुराई की रस्‍म में 1 करोड़ से ऊपर की रकम दी है. अब हम आपको बताते हैं कि आखिर असल में क्‍या हुआ था. दरअसल रविवार को व‍िक्‍की कौशल, क‍ियारा आडवाणी के साथ फिल्‍म ‘गोव‍िंदा नाम मेरा’ का प्रमोशन करने ‘द कप‍िल शर्मा शो’ पर पहुंचे. इस शो में ही कपिल ने व‍िक्‍की से पूछा कि आखिर उन्‍होंने जूता चुराई की रस्‍म में कैटरीना की 6 बहनों को क्‍या द‍िया? बस फ‍िर क्‍या, व‍िक्‍की ने ये मजेदार क‍िस्‍सा सुना द‍िया.

vicky kaushal and katrina kaif, vicky kaushal and katrina kaif marriage date, vicky kaushal, katrina kaif, vicky kaushal and katrina kaif love story, vicky kaushal and katrina kaif house, is katrina kaif is pregnent

अपनी बहनों के साथ शादी के द‍िन यूं नजर आईं कैटरीना कैफ.

व‍िक्‍की ने बताया, ‘हमारे दोपहर के फेरे थे. कैटरीना की बहने पूरी तरह तैयार थीं कि उन्‍हें जूते चुराने हैं और वहीं मेरे दो मुश्‍टंडे भाई चंडीगढ़ से आए थे, उन्‍होंने तय कर ल‍िया था कि जूते चोरी नहीं होने देने हैं. फेरे शुरू होते ही कैटरीना की बहने जूते चुरा कर ले गईं. अब कैटरीना क‍िसी भी हालत में सनलाइट में शादी की फोटोज लेना चाहती थीं. तो जैसे ही फेरे हुए, वो बोलीं कि चलो सन-लाइट चली जाएगी मुझे फोटोज लेने हैं.’

Katrina kaif, vicky kaushal, Katrina kaif vicky kaushal anniversary, katrina photos, vicky photos, marriage anniversary, bollywood news, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, कैटरीना विक्की मैरिज एनिवर्सरी, कैटरीना विक्की की शादी का एक साल, बॉलीवुड न्यूज, कैटरीना विक्की फोटोज

(फोटो साभार: विक्की कौशल इंस्टाग्राम)

व‍िक्‍की ने आगे बताया, ‘फिर क्‍या था, मैं भी खड़ा हो गया लेकिन जूते ही नहीं थे. अब बात होती कि जूते चुराई हुई है, पैसे वगैरह दो पर सनलाइट के चक्‍कर में कैटरीना ही अपनी बहनों पर च‍िल्‍लाईं कि ‘इसके जूते लाकर दो’. वो खुद ही अपनी बहनों पर बरस पड़ी. कुछ देना ही नहीं पड़ा.’

katrina kaif Vicky kaushal Christmas

वहीं, कैटरीना कैफ ने भी क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीर में कैटरीना अपनी बहन और देवर सनी कौशल के साथ हैं.  (फोटो साभारः Instagram @katrinakaif)

इसी बीच व‍िक्‍की-कैटरीना ने क्रिसमस सेलीब्रेट करते हुए अपनी कुछ तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्‍वीरों में ये दोनों पूरे परिवार के साथ नजर आ रहे हैं. साथ ही इन तस्‍वीरों के बाद कैटरीना कैफ के प्रेग्‍नेंट (Is katrina kaif is pregnent) होने की खबर ने भी गर्मी पकड़ ली है.

Tags: Katrina kaif, Vicky Kaushal

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें