नई दिल्ली: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी शादी के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. शादी के कुछ दिनों के बाद से वो लगातार इंदौर में हैं और लक्ष्मण उतरेकर की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान (Sara Ali Khan) हैं. शूटिंग के बीच से समय मिलते ही विक्की कौशल कभी क्रिकेट खेलते तो कभी कुछ और करते स्पॉट किए जा रहे हैं. पिछले दिनों तो उनकी नई नवेली दुल्हन कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी उनसे मिलने के लिए पहुंची हुई थी.
अब विक्की कौशल शूटिंग के बीच से समय निकाल कर नर्मदा नदी के कारण चिल करते नजर आ रहे हैं. ब्लू हुडी, कैप और ट्राउजर के साथ वो कूल लुक में नजर आ रहे हैं. उनकी तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि विक्की कौशल शाम में वहां बैठे हैं. उन्होंने अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. विक्की कौशल इन तस्वीरों में पत्थर पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘हर-हर नर्मदे.’
वैसे, जब से विक्की कौशल की शादी हुई है, उनके हर पोस्ट में फैंस को कैटरीना कैफ ही चाहिए होती हैं. इस तस्वीर में भी फैंस कैटरीना कैफ को ही ढूंढ रहे हैं. कई यूजर्स कमेंट कर विक्की कौशल से कैटरीना कैफ के बारे में पूछ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है- ‘भाभी कहां है, अकेले कैसे बैठे हो.’ वहीं विक्की के एक और फैन ने लिखा है-‘भाभी कहां हैं भाई’. वहीं, एक शख्स ने उनकी एक तस्वीर पर लिखा है- ‘भाई शादी के एक महीने बाद ही सॉलीट्यूड में चला गया’. किसी यूजर ने तो फनी कमेंट किया है- ‘नहीं विक्की नहीं, पानी में मत कूदना.’
इसके पहले विक्की कौशल (Vicky Kaushal Video) ने पहले वीडियो शेयर किए थे, इसमें वह एक मैदान पर क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दिए थे. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह क्रिकेट की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे थे. इस प्रैक्टिस के लिए एक क्रिकेट की पिच तैयार की गई है, जिसके चारों तरफ नेट लगाया गया है. वीडियो में विक्की कौशल बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे हैं जबकि उनके साथ फिल्म के टीम के मेंबर्स भी बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं.
इससे पहले, विक्की कौशल इंदौर की गलियों में अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए के लिए सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ स्पॉट हुए. तस्वीरें वायरल हुईं, जिसमें विक्की बाइक पर सारा को बैठाकर सीन को शूट कर रहे थे. विक्की शादी के तुरंत बाद ही इस फिल्म की शूटिंग के लिए इंदौर चले गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Katrina kaif, Vicky Kaushal