विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 9 दिसम्बर को वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करेंगे. (फोटो साभार: विक्की/कैटरीना इंस्टाग्राम)
मुंबई. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने बॉलीवुड में पिछले कुछ समय में अपनी एक अलग जगह बना ली है. अलग-अलग जोनर की फिल्में करके वे दर्शकों के बीच जगह बना रहे हैं. इस कड़ी में विक्की जल्द ही फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) में नजर आएंगे. फिल्म में वे अब तक किरदारों से इतर नए अंदाज में नजर आएंगे. फिल्म के प्रमोशन में जुटे विक्की ने हाल ही फिल्म के गाने ‘बना शराबी’ से जुड़ा एक फोटो शेयर किया. इस फोटो में विक्की के लुक को देखकर वाइफ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) एक बार फिर उन्हें दिल दे बैठीं.
विक्की की फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ 16 दिसम्बर को ओटीटी पर रिलीज हो रही है. फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) अहम किरदार में हैं. लव, कॉमेडी और मिस्ट्री पर बेस्ड इस फिल्म में विक्की बिल्कुल जुदा अंदाज में नजर आएंगे.
कैटरीना ने भेजा दिल
इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जुटे विक्की ने कुछ दिनों पहले कियारा के साथ अपना गाना ‘बिजली’ जारी किया था. अब फिल्म का नया लव सॉन्ग रिलीज किया है. इसमें वे कियारा के साथ लवर बॉय के रूप में नजर आ रहे हैं. जुबिन नौटियाल की आवाज से सजे इस गाने में तनिष्क बागची ने संगीत दिया है. इसी गाने से जुड़ा एक फोटो ने विक्की ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वे झीनी ब्लैक शर्ट में दिख रहे हैं. इस फोटो को देखकर कैटरीना एक बार फिर उन पर फिदा हो गई हैं और हार्ट इमोजी के साथ अपना प्यार जाहिर किया है.
कैटरीना कैफ-विक्की कौशल का वेडिंग एनिवर्सरी प्लान फिक्स! यहां क्वालिटी टाइम स्पेंड करेगा कपल
बता दें कि पिछले साल 9 दिसम्बर के विवाह बंधन में बंधा यह कपल जल्द ही शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट करने वाला है. खबर है कि दोनों वेकेशन के लिए मालदीव जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Katrina kaif, Vicky Kaushal