अनुपम खेर के पास 'द लास्ट शो', 'मुंगीलाल रॉक्स' और 'द कश्मीर फाइल्स' सहित कई फिल्में हैं. (फोटो साभारः Instagram/anupampkher)
नई दिल्लीः एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शिव शास्त्री बलबो’ (Shiv Shastri Balboa) की शूटिंग पूरी कर ली है. इसमें मशहूर एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) भी लीड रोल में नजर आएंगे. नीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है. नीना ने वीडियो के साथ शूटिंग पूरी होने की घोषणा करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘शिव शास्त्री बलबो के लिए मेरा शूट पूरा हो गया है…’
वीडियो में आप नीना गुप्ता और अनुपम खेर को साथ खड़े देख सकते हैं. इसके बाद, सेलिब्रेशन शुरू होता है, जिसमें सभी खुशी से ताली बजाते दिख रहे हैं. करीब 17 घंटे पहले शेयर हुए इस वीडियो पर 85 हजार से ज्यादा व्यूज आ गए हैं. फैंस फिल्म को लेकर अपनी खुशी जता रहे हैं और उन्हें इसकी शुभकामनाएं दे रहे हैं.
View this post on Instagram
अनुपम खेर ने 22 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘शिव शास्त्री बलबो’ का फर्स्ट लुक शेयर किया था, जिसमें उनके साथ नीना नजर आ रही हैं. एक्टर ने खुलासा किया कि फिल्म अमेरिका के एक छोटे से शहर में एक इंडियन के जीवित रहने की एक दिलचस्प कहानी है.’ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुपम की यह 519वीं फिल्म है, जो यूएफआई मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी है. इसे अजयन वेणुगोपालन ने निर्देशित किया है. अजयन एक स्क्रिप्ट राइटर और फिल्म निर्देशक हैं, जिन्होंने लोकप्रिय मलयालम टीवी शो ‘अक्कारा कझचकल’ (Akkara Kazhchakal) लिखा और निर्देशित किया है.
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2021: बॉलीवुड के इन 5 सुपरहिट गानों के साथ मनाएं ‘रक्षाबंधन’ का त्यौहार
इसके अलावा, अनुपम खेर के पास ‘द लास्ट शो’, ‘मुंगीलाल रॉक्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ सहित कई फिल्में हैं. नीना गुप्ता हाल में रिलीज हुई क्राइम थ्रिलर ‘डायल 100’ में मनोज बाजपेयी और साक्षी तंवर के साथ नजर आई हैं. वे ‘शिव शास्त्री बलबो’ के अलावा मेगास्टार अमिताभ बच्चन और साउथ की स्टार रश्मिका मंदाना के साथ विकास बहल की नई फिल्म ‘गुड बाय’ में भी हैं. नीना गुप्ता अपनी ऑटोबायोग्राफी की वजह से भी चर्चा में बनी हुई हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं.
.
Tags: Anupam kher, Neena Gupta