होम /न्यूज /मनोरंजन /विद्युत जामवाल ने गर्लफ्रेंड नंदिता महतानी संग कर ली सगाई! हाथ में डायमंड रिंग देख फैंस को हुआ शक

विद्युत जामवाल ने गर्लफ्रेंड नंदिता महतानी संग कर ली सगाई! हाथ में डायमंड रिंग देख फैंस को हुआ शक

विद्युत जामवाल-नंदिता मेहतानी की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फोटो साभार-@filmybuddyytv/Instagram

विद्युत जामवाल-नंदिता मेहतानी की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फोटो साभार-@filmybuddyytv/Instagram

विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) और नंदिता मेहतानी (Nandita Mahtani) की सगाई के ये खबरें तब सामने आईं, जब नंदिता के हाथ ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) और उनकी गर्लफ्रेंड, फैशन डिजाइनर नंदिता मेहतानी (Nandita Mahtani) ने क्या अपने रिश्ते को नया नाम दे दिया है? ये सवाल इसलिए क्योंकि दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है, जिसके बाद चर्चाएं हैं कि दोनों सगाई कर ली है. एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने दोनों की एक तस्वीर शेयर कर बधाई दी है.

    विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) और नंदिता मेहतानी (Nandita Mahtani) की सगाई के ये खबरें तब सामने आईं, जब नंदिता के हाथ में इंगेजमेंट रिंग दिखाई दी थी. हाल ही में दोनों आगरा पहुंचे थे, जहां उन्होंने ताजमहल का दीदार किया. ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. ईटाइम्स के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो दोनों ने 3 दिन पहले गुपचुप तरीके से सगाई कर ली थी.

    विद्युत और नंद‍िता शन‍िवार को ताजमहल पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ने ताजमहल के आगे कई तस्वीरें ली है. विद्युत ने इस ताजमहल विजिट के लिए ऑल व्हाइट आउटफ‍िट चुना है, वहीं नंद‍िता भी व्हाइट टॉप और फ्लोरल स्कर्ट में नजर आईं. दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आए.

    Vidyut Jammwal, Nandita Mahtani, Vidyut Jammwal and Nandita Mahtani got engaged, Diamond Ring in Nandita Mahtani hand, Social Media, Viral Photo, विद्युत जामवाल , नंदिता महतानी

    विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फोटो साभार-@filmybuddyytv/Instagram

    एक्ट्रेस नेहा धूपिया सोशल मीडिया विद्युत जामवाल और नंदिता मेहतानी को मुबारकबाद दी है. इसके बाद से दोनों की सगाई की खबर को कन्फर्म ही माना जा रहा है.

    Vidyut Jammwal, Nandita Mahtani, Vidyut Jammwal and Nandita Mahtani got engaged, Diamond Ring in Nandita Mahtani hand, Social Media, Viral Photo, विद्युत जामवाल , नंदिता महतानी

    नेहा धूपिया ने इंस्टा स्टोरी पर दोनों को बधाई दी है.

    नंदिता मेहतानी और विद्युत जामवाल ने 5 महीने पहले ही एक दूसरे से प्यार का इजहार किया था. अब माना जा रहा है कि सगाई के बाद जल्द ही दोनों की शादी हो सकती है.

    इनकी पुरानी जिंदगी की बात करें तो नंदिता मेहतानी की पहली शादी करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर से हुई थी. बाद में दोनों का तलाक हो गया, जिसके बाद संजय कपूर ने करिश्मा से शादी कर ली. इसके बाद नंदिता का अफेयर ऐक्टर और मॉडल डीनो मोरिया से भी चला लेकिन फिर ब्रेक हो गया.
    वहीं, विद्युत जामवाल की बात करें तो उनका 2 साल तक मोना सिंह के साथ अफेयर चला था. इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

    Tags: Vidyut Jamwal

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें