विजय देवराकोंडा अपने फैंस के बेहद करीब हैं.
नई दिल्ली: विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) को अपने करियर की शुरुआत से ही हमेशा अपने फैंस से ढेर सारा प्यार और तारीफ मिली हैं, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने वाकई कड़ी मेहनत की है, रात-रात भर स्ट्रगल करके आज वो फैंस के फेवरेट एक्टर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. हालांकि विजय का मानना है कि उनके सुपरस्टार बनने के पीछे उनके फैंस का बहुत बड़ा हाथ है और फैंस से मिले इसी प्यार को वो हर साल देवरा संता के रूप में वापस लौटाते हैं. विजय ने अपने फैंस के लिए ये पहल 5 साल पहले शुरू हुई की थी और इसके चलते अब तक उनके कई सारे फैंस उनके खास प्रोग्राम का हिस्सा बन चुके हैं.
विजय ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करने के लिए क्रिसमस पर एक खास अनाउंसमेंट की थी. दरअसल हर साल विजय ‘देवरा संता’ के साथ अपने फैंस के लिए क्रिसमस को सुपर स्पेशल बनाते हुए नए और एक्साइटिंग तोहफे के साथ सामने आते हैं, ऐसे में ‘Deverasanta2022’ की उनकी प्लानिंग भी काफी बड़ी और खास थी, जिसमें उन्होंने अपने 100 फैंस के लिए एक ट्रिप अरेंज करने का सोची, जो पूरी तरह से उनकी तरफ से स्पॉन्सर्ड है. इसके लिए सोशल मीडिया पर पोल किया गया और जिसका फैसला फाइनली अब सामने आ चुका है. विजय ने अपने फैंस के लिए ट्रिप की एक डेस्टिनेश फाइनल कर दी है और वह है- मनाली.
View this post on Instagram
इसे अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए विजय ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया और कहा, ‘हैप्पी न्यू ईयर, माय लव. यह ‘देवरासंता अपडेट’ है. मैंने आपको बताया था कि मैं आप में से 100 लोगों को एक पेड ट्रिप हॉलिडे, फूड, ट्रेवल, एकोमोडेशन पर भेजने जा रहा हूं. मैंने आप लोगों से पूछा था कि आप कहां जाना पसंद करेंगे और आप में से बहुत सारे लोगों ने पहाड़ों को चुना है, इसलिए हम पहाड़ों पर जाएंगे. मैं आपमें से 100 को मनाली की 5 दिन की ट्रिप पर भेज रहा हूं. आप बर्फ से ढके पहाड़ देखने जा रहे हैं. आप मंदिर, मठ देखने जा रहे हैं और हमने बहुत सारी एक्टिविटीज प्लान की है. आपको 18 की उम्र से ज्यादा होना चाहिए और आप मुझे फॉलो कर रहे हैं, तो बस अटैच्ड ‘देवरासंता’ गूगल डॉक्यूमेंट फॉर्म फिल करें और हम आपमें से 100 को चुनने जा रहे हैं.’
देवरा संता के इस लेटेस्ट अपडेट को सुनकर कई फैंस उत्साहित हो गए. एक फैन लिखता है, ‘अन्ना तुम बहुत खूबसूरत लग रहे हो.’ दूसरे यूजर का कहना है, ‘ग्रेट वर्क. पहले मैंने कभी तेलुगू फिल्म नहीं देखी. जब मैंने आपका काम देखा तो सबटाइटल्स के साथ आपकी सारी फिल्में देखीं. ईश्वर आपके सभी सपनों को पूरा करें और आपके परिवार को एक खुशहाल और समृद्ध नया साल दें…ढेर सारा प्यार और सम्मान…विजय.’ एक और फैन ने कमेंट में लिखा, हाय हैंडसम, आपको नए साल की शुभकामनाएं. आपको ढेर सारा प्यार.’ काम की बात करें, तो विजय ने ब्रांड्स की दुनिया में कुछ बड़ी डील हासिल की हैं. इसके अलावा वे ‘खुशी’ और ‘जन गण मन’ में नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Vijay Deverakonda