विक्रम गोखने के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर है. (फोटो साभार-Twitter@akshaykumar@sonytvofficial)
मुंबई: सिनेमा जगत से एक बुरी खबर सामने आई है. फिल्म ‘अग्निपथ’, ‘हम दिल दे चुके समन’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आ चुके जाने माने अभिनेता विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) का निधन हो गया है. उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा है. बीते कुछ समय से उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी, वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे.
बीते दिनों भी उनके निधन की अफवाहें फैली थी लेकिन बाद में उनके परिवार ने सामने आकर इन खबरों का खंडन किया था. साथ ही बताया था कि अभिनेता की हालत नाजुक है लेकिन वह अभी जिंदा है. जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को उनकी हालत में कुछ सुधार भी हुआ था, लेकिन मल्टी ऑर्गन फेलियर की वजह से शनिवार दोपहर को अभिनेता ने अंतिम सास ली. फिलहाल, उनका पार्थिव शरीर पुणे के बाल गंधर्व रंगमंदिर में रखा जाएगा. अंतिम संस्कार आज शाम को वैकुंठ श्मशान भूमि में किया जाएगा.
हिंदी सिनेमा से था पुराना नाता
विक्रम गोखले का जन्म 30 अक्टूबर, 1947 को पुणे में हुआ था. विक्रम गोखले के परिवार का हिंदी सिनेमा से काफी पुराना संबंध रहा है. बात अगर विक्रम गोखले की करें तो वह फिल्मों या टीवी के ही नहीं मराठी थिएटर की दुनिया का भी जाना-पहचाना चेहरा थे. उनकी ग्रेट ग्रैंड मदर हिंदी सिनेमा की पहली भारतीय आर्टिस्ट थीं. कहा तो ये भी जाताा है कि उनकी दादी ने हिंदी सिनेमा में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था, जिसका डायेरक्शन इंडियन सिनेमा के जनक माने जाने वाले दादा साहेब फाल्के ने किया था.
Vikram Gokhale Death: अनुपम खेर ने विक्रम गोखले की कविता के जरिए बताई थी एक्टर के दिल की बात
अमिताभ-विक्रम के बीच थी गहरी दोस्ती
बॉलीवुड की कई फिल्मों में अमिताभ बच्चन और विक्रम गोखले साथ काम करते नजर आए है. दोनों ने साथ अग्निपथ, खुदा गवाह, परवाना जैसी और भी कई फिल्मों में स्क्रिन शेयर की है. ऐसे में विक्रम के जाने की खबर से अमिताभ बच्चन को भी गहरा सदमा लगा है. खबरों की मानें तो जब विक्रम मुंबई में घर की तलाश में घूम रहे थे, तब अमिताभ बच्चन ने ही बुरे वक्त में उनकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाया था.
विक्रम गोखले ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने करियर की शुरुआत की थी तो काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. उन्होंने बताया था, ‘ उस दौरान मैंने आर्थिक तंगी भी देखी. मुंबई में रहने के लिए मैं उस वक्त घर तलाश रहा था. जब अमिताभ को मेरे बारे में पता चला तो उन्होंने खुद मनोहर जोशी (उस समय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे, 1995-99) को पत्र लिखा. अमिताभ बच्चन के कहने बाद ही मुझे सरकार की ओर से घर मिला था. मैंने उस खत को आज भी संभाल के रखा है, बल्कि मैंने उसे फ्रेम कराके रखा है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood actors, Bollywood news