विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) को 'ब्लैकआउट' (Blackout) नाम का एक और प्रोजेक्ट मिला है. साभार: @VikrantMassey/NoraFatehi instagram
मुंबई: टीवी (Television) से बॉलीवुड (Bollywood) में एंट्री लेने वाले एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने हिंदी सिनेमा में अपना नाम बनाने के लिए बहुत कुछ सहा है. इन दिनों उनका करियर ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. उन्हें ‘छपाक’ में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ देखा गया था, उसके बाद यामी गौतम के साथ ‘गिन्नी वेड्स सनी’, तापसी पन्नू के साथ ‘हसीन दिलरुबा’ और कृति खरबंदा के साथ उनकी आखिरी रिलीज़, ’14 फेरे’ थी. अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ने वाला है.
Peeping Moon की रिपोर्ट के अनुसार, विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) को ‘ब्लैकआउट’ (Blackout) नाम का एक और प्रोजेक्ट मिला है, जिसमें उन्हें नोरा फतेही (Nora Fatehi) के साथ देखा जाएगा. ‘ब्लैकआउट’ एक थ्रिलर-ड्रामा है जो सीधे ओटीटी पर रिलीज़ होगी और इसका निर्देशन देवांग भावसार (Devang Bhavsar) द्वारा किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि विक्रांत और नोरा इस साल अक्टूबर-नवंबर के आसपास फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे, क्योंकि उन्होंने अपना काम पूरा कर लिया है. दोनों के फैंस के लिए ये बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है.
View this post on Instagram
इसके अलावा विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) विजय सेतुपति के साथ ‘मुंबईकर’, सान्या मल्होत्रा के साथ ‘लव हॉस्टल’ और बॉबी देओल और राधिका आप्टे के साथ ‘फोरेंसिक’ में दिखाई देने वाले हैं. बता दें कि, विक्रांत मैसी ने फिल्म ‘लूटेरा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में उन्होंने कहा था कि 17 साल की मेरी इस जर्नी को दशर्कों ने सरल बनाया है. उन्होंने कहा लोग मुझे पसंद कर रहे हैं, ये मेरे लिए बड़ी बात है.
View this post on Instagram
इन दिनों विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ‘फोरेंसिक’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. वहीं नोरा को हाल ही में अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में एक जासूस के रूप में देखा गया था. वह जल्द ही लव रंजन की कॉमिक-थ्रिलर ‘उफ्फ’ की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. फिल्म में नुसरत भरुचा, सोहम शाह और ओमकार कपूर भी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Nora Fatehi, Vikrant Massey