विनीत कुमार ने लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड से शादी की. (फोटो साभारः Instagram @vineet_ksofficial)
एक्टर विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh Wedding) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों के जरिए विनीत ने बताया कि उन्होंने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड रुचिरा गोरमारे (Ruchira Gormaray) से शादी कर ली है. अपनी शादी के खास पलों की तस्वीरों को शेयर करते हुए विनीत ने एक दिल जीत लेने वाला नोट भी लिखा. इसमें उन्होंने अपनी शादी की तारीख का भी खुलासा किया है. विनीत शादी बहुत ही निजी तरीके से की. उनकी शादी में सिर्फ परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे.
विनीत कुमार (Vineet Kumar Singh Instagram)ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में विनीत को दूल्हे के आउटफिट में देखा जा सकता है. जबकि रुचिरा गोरमारे दुल्हन के आउटफिट में हैं. एक तस्वीर में दोनों शादी के मंडप में अग्नि के पास बैठे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों खड़े होकर फोटो के लिए पोज दे रहे हैं. विनीत की तरह ही रुचिरा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यही तस्वीरें शेयर की हैं.
विनीत कुमार (Vineet Kumar Singh Wedding Photos) ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा,”29/11/2021 तुम्हारा हाथ पकड़कर मैं इतनी दूर आ गया. तुमको अपने जीवन में पाकर वास्तव में धन्य महसूस कर रहा हूं! रुचिरा. आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए आप सभी का धन्यवाद.” विनीत कुमार की इस पोस्ट पर इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्त और फैंस उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं.
Udit Narayan B’day Spl: एक गाने से बदल गया था करियर, फिर भी आता था सुसाइड का ख्याल
बताया जा रहा है कि ये कपल 8 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए, विनीत कुमार ने कहा कि वे पिछले आठ साल से एक-दूसरे को जानते हैं, और रुचिरा उनकी जर्नी के दौरान आए कई उतार-चढ़ावों में उनके साथ रही हैं. इसलिए उन्होंने शादी करने के लिए अंतिम फैसला लिया. वे पहले 2020 में शादी करने की प्लानिंग बना रहे थे, लेकिन कोविड-19 की अनिश्चितताओं के कारण इसे स्थगित कर दिया.
शादी के बारे में बात करते हुए, विनीत ने कहा कि यह एक बहुत ही इंटिमेट शादी रही, जिसमें उनके परिवार और करीबी दोस्त मौजूद थे. उन दोनों ने ये प्लानिंग की थी. उन्होंने बताया कि उनकी शादी महाराष्ट्रीयन और उत्तर भारतीय रीति-रिवाजों से हुई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Wedding Ceremony
ऑस्ट्रेलिया का बाहुबली, अकेले भारत के 13 खिलाड़ियों पर पड़ा भारी, टीम इंडिया ने ऐसे किया सरेंडर
पहली फिल्म हिट, फिर नहीं चला इन 8 एक्ट्रेस का करियर, कुछ को अब पहचानना हुआ मुश्किल, लिस्ट है हैरान करने वाली
धोनी की तरह लगाता था ‘अनोखा शॉट’, वर्ल्ड कप जिताया, फिर भी नहीं चमका करियर, अब कहां है माही का खास दोस्त?